Maharashtra News: एनसीपी (NCP) में मचे घमासान के बीच अब पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष और शरद पवार (Sharad) की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने मोर्चा संभाल लिया है. मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सेंटर में पार्टी कार्य़कर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने चचेरे भाई अजित पवार (Ajit Pawar) पर जमकर हमला बोला और चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह बाकी सब सुन लेंगी लेकिन उनके माता-पिता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी.
बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "पिता और माता के बारे में कुछ बोल नहीं सकते हैं आप. बाकी सब सुन लेंगे लेकिन माता पिता पर नहीं जा सकते हैं. हमारा अपमान कीजिए लेकिन मेरे पिता का नहीं. यह लड़ाई एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं बल्कि बीजेपी के खिलाफ है जो देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है."
देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है बीजेपी- सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि 'बीजेपी के नेता कहते हैं कि न खाउंगा और न खाने दूंगा.' आगे बीजेपी पर तंज करते हुए कहा, "लेकिन जब जरूरत पड़ेगी तो पार्टी को नैचुरली पूरा खा जाउंगा. मैं दिखाऊंगी, आज के बाद महाराष्ट्र में आपको कुछ खाने नहीं दूंगी." सुले ने कहा कि एनसीपी को नैचुरली करप्ट पार्टी कहा जाता था लेकिन आज देश में सबसे भ्रष्ट पार्टी बीजेपी है.
नए लोगों को बैठने का मिलेगा मौका- सुप्रिया सुले
पार्टी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि जो आज यहां आए हैं उनका स्वागत है. जो गए हैं उनको हमारी ढेरों शुभकामनाएं हैं. बीजेपी के खिलाफ आज से ही हम लड़ेंगे.
लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि 'संघर्ष होता रहेगा. आज 8 से 9 कुर्सियां खाली हुई हैं. इन कुर्सियों पर नए लोगों को बैठने का मौका देंगे. महाराष्ट्र की जनता साहब के पीछे खड़ी है. मुझे पूरा यकीन हैं.' बता दें कि इससे पहले अजित पवार ने कहा, "शरद पवार ने जब इस्तीफा दिया था तो उन्होंने सुप्रिया सुले से कहा था कि उन्हें समझाएं लेकिन सुप्रिया सुले ने कहा था कि पिता अड़ियल हैं." इसके साथ ही अजित पवार ने शरद पवार की उम्र पर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में लोग 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें- न खाउंगा न खाने दूंगा लेकिन जरूरत पड़ेगी तो उसी एनसीपी को नैचुरली पूरा खा जाउंगा