NCP Demands Minister Post for Sunetra Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की पुणे इकाई ने सनेत्रा पवार को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने की मांग की है. सोमवार (10 जून) को एक प्रस्ताव पारित कर मांग की गई कि पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाए. साथ ही उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री बनाया जाए.


पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि एनसीपी की पुणे इकाई के प्रमुख दीपक मानकर द्वारा इन मांगों को लेकर एक पत्र अजित पवार को भेजा गया है.दीपक मानकर द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए. साथ ही पार्टी और पदाधिकारियों को मजबूती देने के लिए उन्हें राज्य कैबिनेट पोर्टफोलियो (MoS) दिया जाना चाहिए.


NCP ने की थी ये मांग
दरअसल, एनसीपी ने अपने राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की थी. रविवार को नरेंद्र मोदी सरकार में उन्हें स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया गया, लेकिन एनसीपी ने इस प्रस्ताव को लेने से इन्कार कर दिया था और कैबिनेट मंत्री की बात दोहराई.


सुप्रिया सुले से हारी थीं सुनेत्रा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार हाल के आम चुनावों में बारामती लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले से हार गई थीं. बता दें पिछले साल जुलाई में अजित पवार आठ विधायकों के साथ  एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे, जिसके बाद एनसीपी टूट गई थी.


कानूनी लड़ाई के बाद पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को आवंटित किया गया था. इसके बाद शरद पवार ने नई पार्टी एनसीपी (एसपी) का गठन कर लिया था. विपक्षी दिग्गज शरद पवार द्वारा स्थापित एनसीपी (एसपी) ने सोमवार दिन में अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाई.



ये भी पढ़ें-


Maharashtra: 'रास्ते के पत्थर हटाने होंगे', महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के नतीजों पर बोले छगन भुजबल