Ajit Pawar on Maharashtra Government: महाराष्ट्र एनसीपी विधायक अजीत पवार ऐसे शख्स है जो हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. आज बारामती दौरे के दौरान उन्होंने भारतीय पर्यावरण मंच की ओर से आयोजित हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने एक कार्यक्रम में धनुष-बाण उठाया, जिसकी वजह से वो चर्चा में आ गए हैं. अब ये बात जानना जरूरी है कि इस धनुष-बाण से अजित पवार किसपर निशाना साध रहे थे. 


सुप्रिया सुले ने कही थी ये बात
हाल ही में सुप्रिया सुले ने अमिताभ बच्चन से अजित पवार की तुलना की थी क्योंकि वे हमेशा अपने किसी ना किसी अनोखे अंदाज की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. दरअसल आज बारामती में अजित पवार के अनोखे अंदाज ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है.


क्यों सुर्खियों में छाए अजित पवार?
बता दें, अजित पवार बारामती शहर में पर्यावरण फोरम ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस जगह पर अलग-अलग खेलों का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ही अजित पवार ने धनुष-बाण से एक दम सही जगह पर प्रहार किया. महाराष्ट्र की बदलती राजनीतिक में अजित पवार हमेशा एक्टिव दिखाई देते हैं. आज के कार्यक्रम में अजित पवार ने धनुष बाण उठाकर बिलकुल सटीक निशाना साधा है. 


अभी आने वाले आगामी चुनाव  को लेकर अजित पवार की खास नजर है. यह बात उन्होंने अपने  कार्यकर्ताओं को भी बता दी है. वह पूरे राज्य में घूमकर लोगों की परेशानी को समझने की कोशिश कर रहे हैं. अजित पवार के इस अंदाज को लोगों ने बहुत पसंद भी किया है. बता दें, महाराष्ट्र ने केंद्रीय चुनाव आयोग ने शिवसेना नाम और पार्टी सिंबल एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया है.


ये भी पढ़ें: Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे ने किया UCC का समर्थन, सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा- इससे हिंदुओं को क्या दिक्कतें आएगी?