MVA in Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा चल रही है कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. मीडिया में अजित पवार के 'नॉट रीचेबल' होने की खबरें भी आ रही थीं. इन तमाम घटनाक्रमों के बाद अजित पवार ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है. महाराष्ट्र में चल रही अटकलों के बीच अजित पवार को खुद सामने आकर बयान देना पड़ा कि, 'मैं एनसीपी के साथ हूं. अजित पवार ने ये भी कहा कि मैं मरते दम तक एनसीपी के साथ काम करूंगा.


अमित शाह का नाम लेकर कही ये बात 
इस बीच, महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर अजित पवार के कुछ बैनर 'भविष्य के मुख्यमंत्री' के उल्लेख के साथ भी लगाए गए थे. ऐसी कुल राजनीतिक स्थिति होने पर एनसीपी के विधायक अमोल मितकरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे...इंतजार कीजिए और देखिए. मितकारी ने यह भी कहा कि अमित शाह ने खुद स्वीकार किया है कि महाराष्ट्र में अजित पवार जैसा कोई दूसरा नेता नहीं है जो महाराष्ट्र की राजनीति को संभाल सके. मितकारी बीड में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.


क्या बोले अमोल मितकरी?
इस मौके पर अमोल मितकरी ने कहा, 'अमित शाह ने खुद स्वीकार किया है कि महाराष्ट्र में अजित पवार जैसा दूसरा कोई नेता नहीं है जो मौजूदा समय में महाराष्ट्र की राजनीति को संभाल सके. अजित पवार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. रुको और देखो. "


मितकारी ने कहा, "कृपया मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ न जुड़ें, जो जबरन छुट्टी पर चले गए हैं." अमोल मितकरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा, 'महाविकास अघाड़ी की सरकार महाराष्ट्र में आएगी और अजित पवार मुख्यमंत्री के रूप में नजर आएंगे.' अमोल मितकरी के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने', संजय राउत के दावे पर कृषि मंत्री का पलटवार, बोले- एकनाथ शिंदे...