Amol Mitkari Viral Video: मुंबई में भारी बारिश से रेल सेवाएं प्रभावित, ट्रैक पर विधान भवन के लिए पैदल निकले एनसीपी विधायक
Mumbai Rain Updates: मुंबई में तेज बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इस बीच ट्रैक पर NCP विधायक के पैदल चलने का वीडियो वायरल हो गया है.
![Amol Mitkari Viral Video: मुंबई में भारी बारिश से रेल सेवाएं प्रभावित, ट्रैक पर विधान भवन के लिए पैदल निकले एनसीपी विधायक NCP MLA Anil Patil Amol Mitkari walking on track goes viral Amid Heavy Rain Fall in Mumbai Amol Mitkari Viral Video: मुंबई में भारी बारिश से रेल सेवाएं प्रभावित, ट्रैक पर विधान भवन के लिए पैदल निकले एनसीपी विधायक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/6b7cee373748b9878bccab84a0ab4d491720417223706359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Rain Forecast: मुंबई में पिछले कुछ घंटों की भारी बारिश ने सोमवार सुबह से ही मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली रेलवे सेवाओं को ठप कर दिया है. सेंट्रल रेलवे लाइन पर कई स्थानों पर पानी जमा हो जाने से लोकल ट्रेन का शेड्यूल बुरी तरह प्रभावित हो गया है. इसके अलावा, बाहर से आने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें भी ब्लॉक हो गईं.
मुंबई में भारी बारिश से रेल सेवाएं प्रभावित
यह स्थिति केवल आम यात्रियों को ही नहीं, बल्कि विधायकों और मंत्रियों को भी प्रभावित कर रही है. राज्य के आपदा प्रबंधन और पुनर्वास मंत्री अनिल पाटिल और विधायक अमोल मिटकारी को रेलवे ट्रैक पर पैदल चलते देखा गया, क्योंकि बारिश के पानी के कारण उनकी एक्सप्रेस ट्रेन सायन स्टेशन के पास फंस गई थी.
Amol Mitkari Mumai Train : पावसामुळे रेल्वे रखडली, अनिल पाटील अमोल मिटकरी ट्रॅकवरुन पायी निघाले#amolmitkari #anilpatil #abpmajhalive #abpमाझा #marathinews #MumbaiRains #moonsoonupdate #heavyrain #rain pic.twitter.com/X6g9RfG250
— ABP माझा (@abpmajhatv) July 8, 2024
अमोल मिटकरी का वीडियो वायरल
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें अमोल मिटकारी अपनी स्थिति की जानकारी देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, "हम जिस एक्सप्रेस ट्रेन में हैं, उसमें आठ-दस विधायक भी फंसे हुए हैं. बारिश से मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यह राज्य विधानमंडल सत्र का अंतिम सप्ताह है. उम्मीद है कि जल्द ही रेलवे यातायात सुचारू हो जाएगा."
विधायक अमोल मिटकरी और मंत्री अनिल पाटिल कुछ समय बाद कुर्ला ईस्ट नेहरू नगर पुलिस चौकी पर आकर बैठ गए. हालांकि, भारी बारिश के कारण सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया है, जिससे उनके लिए तुरंत मुंबई पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है. अब सभी की निगाहें इस पर हैं कि वे सम्मेलन में कैसे पहुंचेंगे.
आज विधानमंडल के मानसून सत्र के आखिरी सप्ताह की शुरुआत हुई है. इसके लिए कई विधायक महालक्ष्मी एक्सप्रेस से मुंबई आ रहे थे. हालांकि, रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण महालक्ष्मी एक्सप्रेस मध्य रेलवे के अंबरनाथ स्टेशन के पास फंस गई, जिससे कई विधायक भी फंस गए.
मुंबई में भारी बारिश के कारण विधानसभा के कामकाज पर भी असर पड़ने की संभावना है. अगर विधायकों और मंत्रियों की उपस्थिति नहीं हो पाती है तो कामकाज थोड़ी देर के लिए रुक सकता है. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष स्थिति की समीक्षा करेंगे और फैसला लेंगे.
इसी बीच, नासिक-मुंबई हाईवे पर गड्ढों को लेकर आज होने वाली बैठक भी रद्द कर दी गई है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया था, जिसमें नासिक जिले के सभी प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया था. लेकिन भारी बारिश के कारण कई नेता नहीं पहुंच सके, जिससे यह बैठक रद्द कर दी गई.
ये भी पढ़ें: मुंबई हिट एंड रन केस में शिवसेना नेता के बेटे का नाम, कौन हैं मिहिर शाह जिसपर लगे हैं ये आरोप?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)