Anna Bansode Claim: अजित पवार के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच एनसीपी विधायक अन्ना बंसोडे ने बड़ा दावा किया है. NCP विधायक अन्ना बंसोडे बयान दिया कि NCP के कितने विधायक अजित पवार (Ajit Pawar) के साथ हैं. मैं एक घंटे में अजित पवार से मिलने जा रहा हूं. अन्ना बंसोडे ने अजित पवार का समर्थन करते हुए कहा कि, अजित पवार जो भी फैसला लेंगे हम उसे स्वीकार करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि 'दादा' जहां भी जाएंगे अन्ना बंसोडे वहीं होंगे.
मुंबई में एनसीपी के कई विधायक
एनसीपी विधायक अन्ना बंसोडे ने कहा, मैं कल रात मुंबई पहुंचा हूं. साढ़े ग्यारह बजे अजित पवार से मिलूंगा. एनसीपी के कई विधायक मुंबई आ चुके हैं. अजित पवार ने मुंबई में बैठक नहीं बुलाई. लेकिन बंसोड़े ने कहा कि हम उनसे मिलने मुंबई आए हैं. मैं अजित पवार को मानने वाला कार्यकर्ता हूं, मुझे उन पर भरोसा है. बंसोडे ने कहा कि वे जो फैसला लेंगे मैं उससे सहमत हूं.
अन्ना बंसोडे का बड़ा दावा
अन्ना बंसोडे ने कहा कि कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि कितने विधायक अजीत पवार के साथ हैं. एबीपी माझा में छपी खबर के अनुसार, बंसोडे ने कहा कि अजित पवार के साथ 40 से ज्यादा विधायक होने की संभावना है. बंसोडे ने कहा कि काम के सिलसिले में मेरी अजित पवार से बात हुई थी. हालांकि, बंसोडे ने कहा कि शरद पवार से कोई बात नहीं हुई या उन्होंने उनका फोन कॉल रिसीव नहीं किया. बंसोडे ने कहा कि अजित पवार अगले एक घंटे में मिलेंगे, तभी हम समझ पाएंगे.
कुछ दिन पहले प्रकाश अंबेडकर ने कहा था कि पंद्रह दिनों में राज्य में राजनीतिक भूचाल आ जाएगा. इस बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया सुले ने कहा कि एक नहीं बल्कि दो राजनीतिक भूचाल आएंगे, एक दिल्ली में और दूसरा महाराष्ट्र में.