Eknath Khadse Health: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को पड़ा दिल का दौरा, सीएम शिंदे ने करवाई एयर एंबुलेंस की व्यवस्था
Eknath Khadse Health News: एनसीपी नेता और विधायक एकनाथ खडसे को दिल का दौरा पड़ा है. उन्हें जलगांव से मुंबई में भर्ती कराया जा सकता है.
Eknath Khadse Heart Attack: खबर है कि एनसीपी नेता और विधायक एकनाथ खडसे को दिल का दौरा पड़ा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एकनाथ खडसे के इलाज के लिए तुरंत एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की है. एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे ने मुख्यमंत्री से संपर्क किया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की. जानकारी है कि खडसे को इलाज के लिए जलगांव से मुंबई में भर्ती कराया जाएगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस समय सतारा स्थित अपने गांव के दारे में हैं. जैसे ही उन्हें खडसे की हालत के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की.
सीएम शिंदे ने कराई एयर एंबुलेंस की व्यवस्था
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जब अपने गांव में खेत में टहल रहे थे तो उन्हें एकनाथ खडसे की हालत के बारे में पता चला. कॉल आते ही मुख्यमंत्री शिंदे ने तुरंत एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने का आदेश दिया. इस बीच, एकनाथ खडसे का जलगांव के गजानन अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज शाम 7.30 बजे खडसे आगे के इलाज के लिए जलगांव से मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे.
अब कैसी है उनकी तबियत?
लोकमत में छपी एक खबर के अनुसार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता एकनाथ खडसे को सुबह बेचैनी महसूस हो रही थी. लेकिन अब उनकी तबीयत ठीक है. एनसीपी विधायक की तबियत को लेकर उनके परिवार ने भी जानकारी दी है. खडसे के परिवार ने जानकारी दी है कि एहतियात के तौर पर आगे के इलाज के लिए एकनाथ खडसे को जलगांव से मुंबई लाया जाएगा. इस बीच खडसे का इलाज करने वाले डॉक्टर विवेक चौधरी का भी एक बयान सामने आया है जहां उन्होंने कहा है कि, एकनाथ खडसे पिछले 2 दिनों से सीने में दर्द से पीड़ित थे. अब उनकी हालत स्थिर है. आगे के इलाज के लिए उन्हें मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है.