Maharashtra Politics: 'ये आधा सच नहीं बल्कि...', पीएम मोदी के 'ठाकरे ने तोड़ा गठबंधन' वाले बयान पर NCP ने किया पलटवार
NCP on PM Modi: पीएम मोदी ने अपने एक बयान में कहा था कि, उद्धव ठाकरे ने गठबंधन तोड़ा था बीजेपी ने नहीं. इसी बयान पर अब एनसीपी विधायक एकनाथ खडसे की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Eknath Khadse Reply PM Modi: मंगलवार को दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में एनडीए सांसदों की बैठक हुई. बैठक में महाराष्ट्र और गोवा के एनडीए सांसद शामिल हुए. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया. नरेंद्र मोदी ने बयान दिया कि 2014 में महाराष्ट्र में बीजेपी ने नहीं बल्कि शिवसेना ने गठबंधन तोड़ा था. प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद पूर्व बीजेपी नेता और मौजूदा एनसीपी विधायक एकनाथ खडसे ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले एनसीपी विधायक एकनाथ खडसे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया बयान पूरी तरह से झूठ है. एकनाथ खडसे ने बयान दिया कि 2014 में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन तोड़ने का फैसला बीजेपी ने एकतरफा लिया था. वह मीडिया से बात कर रहे थे जब उन्होंने ये बयान दिया.
गठबंधन किसने तोड़ा?
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर टिप्पणी करते हुए एकनाथ खडसे ने कहा, ''शिवसेना ने 2014 में गठबंधन तोड़ दिया था. पीएम मोदी ने कहा कि हमने गठबंधन खुद नहीं तोड़ा. लेकिन प्रधानमंत्री ने जो कहा वो आधा सच है. यह आधा सच ही नहीं बल्कि पूरा झूठ है. गठबंधन तोड़ने का फैसला बीजेपी ने सर्वसम्मति से लिया. उस समय देवेंद्र फड़णवीस बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे. इसलिए उन्हें घोषणा करनी चाहिए थी कि गठबंधन टूट गया है.' लेकिन आखिरकार उन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी. इसके बाद मैंने उद्धव ठाकरे को फोन किया और बताया कि आज से हमारा गठबंधन टूट गया है.''
शरद पवार को लेकर दिया ये बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शरद पवार को लेकर भी बड़ा बयान दिया था. पीएम मोदी ने कहा था, एनसीपी प्रमुख शरद पवार को कांग्रेस की "वंशवादी राजनीति" के कारण प्रधान मंत्री बनने का मौका नहीं मिला. पिछले महीने एनसीपी में विभाजन के बाद प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी की. अजित पवार और पार्टी के आठ अन्य विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए. अजित पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.