राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) विधायक जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने भारतीय रेलवे से एक अपील की है. उन्होंने यह अपील मध्य रेलवे (Central Railway) से मुंबई (Mumbai) और ठाणे (Thane) के बीच चलने वाली कुछ नॉन एसी लोकल ट्रेनों को वातानुकूलित (एसी) ट्रेन से बदलने के फैसले की समीक्षा करने के लिए की है. इसके साथ ही एनसीपी (NCP) विधायक ने आंदोलन करने की भी बात कही है. एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने रेलवे से अपील करते हुए कहा कि नॉन एसी लोकल को एसी ट्रेनों से बदलने के फैसले से यात्रियों को परेशानी हो रही है.
समाधान नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी
राज्य के पूर्व मंत्री ने रेलवे को समस्या का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी. राज्य में शुक्रवार को बड़ी संख्या में यात्रियों ने कलवा स्टेशन के पास रेल की पटरी पर बैठ कर सुबह के 'व्यस्त समय' के दौरान गैर-एसी सेवाएं फिर से शुरू करने की मांग को लेकर एक खाली एसी लोकल ट्रेन का रास्ता 20 मिनट के लिए अवरुद्ध किया.
सेंट्रल रेलवे (सीआर) ने मुख्य लाइन पर मौजूदा गैर-एसी लोकल की जगह 10 नयी एसी लोकल ट्रेन जोड़ी हैं, लेकिन यात्री इस फैसले से नाखुश हैं. यात्रियों की मांग है कि मुंबई में कलवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) मार्ग पर गैर-वातानुकूलित स्थानीय रेल सेवा को बहाल किया जाए.
आव्हाड ने कहा कि कलवा, मुमरा जैसे स्टेशनों से यात्रियों को ट्रेनों में प्रवेश नहीं मिलता है और अब रेलवे ने गैर-वातानुकूलित लोकल ट्रेन सेवाओं को कम कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, एसी लोकल का किराया आम आदमी के लिए बहुत अधिक है.