Mumbra Conversion Case: एनसीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने आरोप लगाया है कि सरकार यहां के वातावरण को प्रदूषित कर रही है. सरकार खुद यह प्रदूषित वातावरण चाहती है. सरकार को ज्यादा खुशी है कि मैं वहां से विधायक हूं. यह कैसे संभव है कि धर्मांतरण की मेरी अपील का किसी ने जवाब नहीं दिया? आव्हाड ने भी ऐसा ही सवाल किया है. आव्हाड ने यह भी आरोप लगाया कि एक धर्म को दूसरे धर्म का राक्षस दिखाकर डराया जा रहा है.
इस दावे पर उठे कई सवाल
उत्तर प्रदेश के एक अधिकारी का कहना है कि मुंब्रा में 400 बच्चों का धर्म परिवर्तन कराया गया है. मुंब्रा पुलिस को स्पष्ट करना होगा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. अगर हुआ था तो पुलिस को कैसे पता नहीं चला कि आपकी निगरानी में बच्चों का धर्मांतरण हुआ है? यह हिंदू समाज में अविश्वास दिखाने का एक प्रयास है. यह ऐसी स्थिति नहीं है जहां 400 हिंदू धर्म परिवर्तन करेंगे. यह पुलिस का अपमान है कि पुलिस को खबर नहीं है.
मुसलमानों को शक की निगाह से देखा जाता है. जितेंद्र आव्हाड ने यह भी बताया कि इन तीन बातों को महाराष्ट्र पर कलंक के रूप में कहा जा सकता है. धर्मांतरण करने का आरोप अगर सच है, तो आरोपी को फांसी पर लटका दो. मगर, मेरे चुनाव क्षेत्र को बदनाम न करो.
मुख्यमंत्री को यह घोषणा करनी चाहिए थी कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. मुंब्रा को बदनाम कर आप कितनी गंदी राजनीति कर रहे हैं? मुंब्रा में 25 फीसदी हिंदू भी रहते हैं. मेरी बात स्पष्ट है, क्या आपको लगता है कि हिंदू लड़के और लड़कियां अपरिपक्व हैं? क्या आपका मतलब है कि वे कुछ नहीं जानते हैं? क्या आप अपने राजनीतिक हितों के लिए हिंदू समाज को बदनाम कर रहे हैं?
ये भी पढ़ें: Maharashtra: कौन हैं सुनील तटकरे, जिनके हाथों में सौंपी गई NCP के खजाने की चाबी? शरद पवार ने जारी किया पत्र