(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: पत्नी को कंधे पर बिठाकर NCP विधायक नरहरि जिरवाल ने किया ऐसा डांस, देखते रह गए लोग, वीडियो वायरल
Narhari Zirwal Viral Video: एनसीपी विधायक नरहरि जिरवाल का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी को कंधों पर बिठाकर संबल बजाया और डांस किया है.
Viral Video: एनसीपी विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल अपने अनोखे बोलने के अंदाज के लिए मशहूर हैं. विदेश दौरे पर उन्होंने जो मराठमोला ड्रेस पहनी थी, उसकी भी चर्चा हुई. अब उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी को कंधों पर बिठाकर संबल बजाया और डांस किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
डांस का वीडियो वायरल
नरहरि जीरावल का अपनी पत्नी को कंधे पर बिठाकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. नरहरि जिरवाल नासिक जिले के डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वनारे उनका गांव है. पिछले महीने नरहरि जिरवाल अपनी पत्नी के साथ जापान की यात्रा पर गए थे. उस समय उन्होंने सदरा, धोती, सिर पर गांधी टोपी और पैरों में चपल पहना हुआ था.
जबकि पत्नी ने 90 के दशक के कपड़े पहने हुए थे, माथे पर कुंकू पहन रखा था. जापान में कपल की तस्वीरों की जमकर तारीफ हुई. अब इस वायरल वीडियो के चलते एक बार फिर इन दोनों की चर्चा हो रही है. सतारा के अजय भाले ने यह वीडियो पोस्ट किया है. यह वीडियो भी वायरल हो गया है.
नरहरी झिरवळ यांनी पत्नीला खांद्यावर घेत केला डान्स (Video) pic.twitter.com/4Yl66K4gzm
— Ajay Rajaram Ubhe (@RajaramUbhe) May 21, 2023
नरहरि जिरवाल एक सही कार्यकर्ता और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के करीबी के रूप में जाने जाते हैं. वे जनता दल के पूर्व सांसद स्वर्गीय हरिभाऊ महाले के संपर्क में आए और जनता दल से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ा. उन्होंने इसे जीता और वनारे गांव के सरपंच बने. उसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए. 2001 में वह एनसीपी के टिकट पर जिला परिषद के लिए चुने गए. उसके बाद एनसीपी ने उन्हें 2004 के विधानसभा चुनाव का टिकट दिया और वह जीत गए.
2004 के विधायक चुनावों में लगातार तीसरी बार जिरावल एनसीपी के टिकट पर जीते. हालांकि 2009 के चुनाव में शिवसेना के धनराज महाले ने उन्हें हरा दिया था. उन्होंने 2014 के चुनाव में इस हार की भरपाई की. 2014 के चुनाव में उन्होंने 12 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर जीत हासिल की थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में जिरावल ने शिवसेना उम्मीदवार भास्कर गावित को 60,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया था. इस जीत के साथ जिरावल को लगातार दो बार डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त हुआ.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: संजय राउत ने प्रधानमंत्री मोदी पर की तीखी टिप्पणी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया विवादित बयान