(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: 'मैं भी मुख्यमंत्री...', अजित पवार के सीएम बनने की इच्छा पर MLA रवींद्र धंगेकर का बड़ा बयान
Ravindra Dhangekar Statement: अजित पवार ने एक न्यूज मीडिया को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी. इसपर अब विधायक रवींद्र धंगेकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Ravindra Dhangekar on Ajit Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में बीते कुछ दिनों से राजनितिक माहौल में गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. पिछले दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार 40 विधायकों के साथ बीजेपी का समर्थन करेंगे. लिहाजा सत्ता परिवर्तन को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं थी. लेकिन इसके बाद अजित पवार ने खुद मीडिया से बातचीत की और अपना पक्ष रखा. अजित पवार ने ऐलान किया कि मैं मरते दम तक NCP के साथ रहूंगा.
सीएम वाले बयान पर क्या बोले रवींद्र धंगेकर?
इसके बाद अजित पवार ने एक न्यूज मीडिया को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई थी. अजित पवार के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में फिर से हलचल मच गई है. इस बीच कसबा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रवींद्र धंगेकर ने अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर अपना बयान दिया है.
विधायक रवींद्र धंगेकर का बयान
अजित पवार की मुख्यमंत्री बनने की इच्छा के बारे में पूछे जाने पर, रवींद्र धंगेकर ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं भी मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं." रवींद्र धंगेकर ने सोलापुर में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने करमाला में कांग्रेस पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों में गुटबाजी पर टिप्पणी की. उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि स्थानीय नेताओं का विवाद बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा.
बता दें, कुछ दिन पहले महाराष्ट्र में ये चर्चा जोरों पर थी कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और वो अपने साथ कई विधायकों को भी लेकर जा सकते हैं. लेकिन कुछ दिनों के बाद अजित पवार ने सामने आकर खुद सभी अटकलों पर विराम लगा दिया और कहा कि वो मरते दम तक एनसीपी के साथ रहेंगे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'संजय राउत दिल्ली में...', उद्धव ठाकरे गुट के दावे पर NCP नेता छगन भुजबल का बड़ा बयान