Maharashtra Politics: 'वे मुख्यमंत्री बने तो...', रोहित पवार के इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में फिर शुरू हुई हलचल
Rohit Pawar: एनसीपी विधायक रोहित पवार ने कहा, "अगर अजित पवार को मुख्यमंत्री का पद मिलता है तो महाराष्ट्र को फायदा होगा. बता दें, कुछ दिन पहले अजित पवार के 'भावी सीएम' वाले पोस्टर मुंबई में लगे थे.
![Maharashtra Politics: 'वे मुख्यमंत्री बने तो...', रोहित पवार के इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में फिर शुरू हुई हलचल NCP MLA Rohit Pawar on Ajit Pawar to become Maharashtra CM Mahavikas Aghadi will take decision Maharashtra Politics: 'वे मुख्यमंत्री बने तो...', रोहित पवार के इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में फिर शुरू हुई हलचल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/28/be6f162292d845659a47155524dbd6f41682656593825359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajit Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से सियासी हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा चल रही है कि एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनेंगे. मीडिया में अजित पवार के 'नॉट रीचेबल' होने की खबरें भी आ रही थीं. इन तमाम घटनाक्रमों के बाद अजित पवार ने अपनी स्थिति स्पष्ट की. मैं एनसीपी के साथ हूं. अजित पवार ने भी कहा था कि मैं मरते दम तक एनसीपी के साथ काम करूंगा.
रोहित पवार ने दी प्रतिक्रिया
इस बीच, महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर अजित पवार के कुछ बैनर 'भविष्य के मुख्यमंत्री' के उल्लेख के साथ लगाए गए हैं. इस पूरे राजनीतिक हालात पर एनसीपी नेता रोहित पवार ने प्रतिक्रिया दी है. 'टीवी 9 मराठी' के अनुसार रोहित पवार ने कहा, अजीत पवार में मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है. रोहित पवार ने बयान दिया कि अगर वे मुख्यमंत्री बने तो महाराष्ट्र को फायदा होगा.
अजित पवार को लेकर दिया ये बयान
भविष्य के मुख्यमंत्री के रूप में अजीत पवार के नाम की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर, रोहित पवार ने कहा, "अगर अजीत पवार को मुख्यमंत्री का पद मिलता है, तो महाराष्ट्र को फायदा होगा. क्योंकि आज के नेताओं की तुलना में अजित पवार की प्रशासन पर मजबूत पकड़ है. ऐसे में कोई भी काम जल्द से जल्द कैसे हो सकता है और आम लोगों को न्याय कैसे मिलेगा? यह हम अजीत पवार से सीख सकते हैं.
अगर महाराष्ट्र में इस समीकरण को दुरुस्त करना है तो महाविकास अघाड़ी के सभी नेता और पार्टियां एक साथ बैठकर इस पर फैसला करेंगे. इसके बाद इसे लागू किया जाएगा. अगर आप एक विधायक या एक कार्यकर्ता के रूप में मुझसे पूछेंगे तो मैं कहूंगा कि अजीत पवार में निश्चित रूप से मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'वे जूते पोंछने वाले को नीचा समझते हैं', उद्धव ठाकरे की आलोचना पर सीएम शिंदे का पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)