Ajit Pawar News: कुछ दिनों पहले विपक्ष के नेता अजित पवार का 'भविष्य के मुख्यमंत्री' के बैनर पूरे महाराष्ट्र में छा गया था. बैनर की इस लड़ाई के बाद सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था. इसी तरह सोमवार (8 मई) को एनसीपी विधायक शशिकांत शिंदे ने इच्छा जताई कि अजित पवार को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. 


शशिकांत शिंदे ने क्या कहा?
शशिकांत शिंदे ने कहा, "हमें लगता है कि अजित पवार को हमारी पार्टी के नेता के रूप में मुख्यमंत्री बनना चाहिए. अजित पवार के पास वह योग्यता और क्षमता है. शरद पवार की तरह अजित पवार भी सुबह 7 बजे से काम करते हैं. एनसीपी के लोग भी मुख्यमंत्री बनने के लिए एक ऐसा नेता चाहते हैं जो महाराष्ट्र में सब कुछ जानता हो और अध्ययन करता हो. 


अगर प्रयोग सफल हुआ तो...
उन्होंने आगे कहा, 'अगर महाविकास अघाड़ी का प्रयोग सफल होता है तो आने वाले मुख्यमंत्री तीनों दलों से होंगे. शशिकांत शिंदे ने यह भी कहा कि अगर अजित पवार को मौका मिला तो महा विकास अघाड़ी और भी मजबूत होगी. शशिकांत शिंदे के बयान पर मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने टिप्पणी की है. वह गोंदिया में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.


यह पूछे जाने पर कि शशिकांत शिंदे ने अजित पवार को मुख्यमंत्री बनने की इच्छा व्यक्त की है, मुनगंटीवार ने कहा, "अजित पवार मुख्यमंत्री बनते हैं तो कोई समस्या नहीं है, अजित पवार को अपने नाम के आगे मुख्यमंत्री लगाना चाहिए. "क्योंकि, संविधान में यह नहीं लिखा है कि मुख्यमंत्री को उनके नाम के आगे लगाकर मामला दर्ज किया जाता है. सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, कुछ लोग अपने बच्चों का नाम पद्मश्री रखते हैं. अजित पवार को ऐसा करना चाहिए. कोई अपना नाम भी बदल सकता है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'BJP में जाने की तैयारी में था NCP का एक धड़ा', संजय राउत के इस दावे पर क्या बोले अजित पवार