Maharashtra: BJP ने क्यों लिया CM को हटाने का फैसला? एन बीरेन सिंह के इस्तीफे पर प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान
Maharashtra News: एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल के अनुसार किसी भी राज्य का सीएम सत्ताधारी पार्टी का प्रतिनिधि होता है, जिसे निर्वाचित विधायक चुनते हैं या पार्टी नेतृत्व तय करता है.

Praful Patel on N Biren Singh: मणिपुर में 21 महीने से जारी हिंसा के बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने रविवार (9 फरवरी) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब उनके इस्तीफे पर एनसीपी (अजित) सांसद प्रफुल्ल पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार और बीजेपी ने वहां के माहौल को देखते हुए यह फैसला लिया होगा.
एनसीपी (अजित) के सांसद प्रफुल्ल पटेल के मुताबिक, "राज्य का मुख्यमंत्री सत्ताधारी पार्टी का प्रतिनिधि होता है, जिसे निर्वाचित विधायक चुनते हैं या पार्टी नेतृत्व तय करता है. एन बीरेन सिंह ने लंबे अनुभव के साथ राज्य का नेतृत्व किया. संभवत: पार्टी ने राज्य की विशेष परिस्थितियों को देखते हुए बदलाव करने का फैसला लिया होगा."
Nagpur, Maharashtra: On Manipur CM N Biren Singh's resignation, NCP MP Praful Patel says, "A state's Chief Minister is a representative of their party, chosen by elected MLAs or decided by the party leadership. N Biren Singh has led the state with extensive experience. The party… pic.twitter.com/VBYJ0BO3Jf
— IANS (@ians_india) February 9, 2025
अमित शाह से मुलाकात के बाद दिया इस्तीफा
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को अपना इस्तीफा राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को सौंप दिया. इसके बाद राज्यपाल भल्ला ने विधानसभा सत्र को रद्द कर दिया. बीरेन सिंह ने इस्तीफा देने से पहले रविवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि नए सीएम पर फैसला एक-दो दिन के भीतर लिया जा सकता है.
दरअसल, मणिपुर में विरोधी दलों के नेता लंबे समय से बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. उनके इस्तीफे को लेकर एक नया विवाद उस समय खड़ा हो गया था जब सुप्रीम कोर्ट ने जातीय हिंसा में सिंह की भूमिका का आरोप लगाने वाली लीक हुई ऑडियो क्लिप को लेकर एक सीलबंद फोरेंसिक रिपोर्ट मांग ली.
PM तुरंत करें मणिपुर का दौरा- राहुल गांधी
मणिपुर कांग्रेस ने विधानसभा सत्र में सीएम बीरेन सिंह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया था. अब सीएम बीरेन सिंह द्वारा अपने से इस्तीफा देने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर सवाल उठाए हैं. सांसद राहुल गांधी ने इसको लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने अपील की है कि पीएम को तुरंत मणिपुर जाना चाहिए. बता दें कि मणिपुर में 21 महीने से जारी हिंसा को लेकर बीरेन सिंह विरोधी दलों के निशाने पर थे.
महाराष्ट्र में BJP से हाथ मिलाएंगे राज ठाकरे? सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की मुलाकात, क्या हैं मायने?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

