Sunil Tatkare claims: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के वफादार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता सुनील तटकरे ने मंगलवार को दावा किया कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) उनके गुट के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के फैसले पर अपनी ‘‘मंजूरी की मुहर’’ लगा देगा. सांसद तटकरे ने कहा, ‘‘राज्य सरकार में शामिल होने के हमारे निर्णय पर ईसीआई मंजूरी की मुहर लगाएगा. यह फैसला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने लिया. हमने अपने फैसले के बारे में ईसीआई के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष को भी अवगत करा दिया है.’’


इंडिया और भारत पर दी ये प्रतिक्रिया
उन्होंने एनसीपी संस्थापक शरद पवार और अजित पवार के अलग-अलग रुख पर आयोग की संभावित प्रतिक्रिया के बारे में सवाल किए जाने पर यह जवाब दिया. केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक तौर पर देश के इंडिया और भारत नामों में से इंडिया शब्द को हटाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर तटकरे ने कहा, ‘‘हम बचपन से ही 'भारत माता की जय' जैसे नारे देते आ रहे हैं. इस मुद्दे पर सौहार्दपूर्ण रुख अपनाना अच्छा रहेगा. विपक्षी दल बेवजह इसे मुद्दा बना रहे हैं.’’


क्या बोले सुनील तटकरे?
पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मराठा कोटा समेत कई मुद्दों पर पार्टी का रुख भी साफ किया. तटकरे ने कहा, 'हमने 2 जुलाई को अजित पवार के नेतृत्व में राज्य में महायुति सरकार में शामिल होने का फैसला किया. यह निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा लिया गया सामूहिक निर्णय था. हाल के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में इसे कानूनी तौर पर सत्यापित भी किया गया था और इसकी व्यवहार्यता के बारे में आश्वस्त होने के बाद ही इसे लिया गया था' बता दें, एनसीपी में बगावत करने के बाद अजित पवार ने शरद पवार का साथ छोड़ दिया था और अभी वो महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री हैं.


ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: मराठा आरक्षण की मांग के बीच सीएम शिंदे से मिले देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार, क्या बन गई है बात?