Maharashtra News: महाराष्ट्र एनसीपी अजित पवार गुट के अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे ने शुक्रवार (3 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने इसके कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. इसके अलावा सुनील तटकरे ने शिवसेना यूबीटी नेता द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करने पर बयान दिया.
एनसीपी सांसद सुनील तटकरे ने कहा, "अच्छा है सीएम फडणवीस की तारीफ हो रही है. सुप्रिया सुले और संजय राउत तारीफ कर रहे हैं. अच्छी बात है. हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है."
बता दें कि बीजेपी और सीएम देवेंद्र फडणवीस के धुर विरोधी शिवसेना यूबीटी और एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री फडणवीस की तारीफ की. बारामती से एनसीपी एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "ये दिख रहा है कि सरकार में सिर्फ देवेंद्र फडणवीस ही पूरी ताकत से काम रहे हैं, बाकी कोई दिख ही नहीं रहा.
उन्होंने आगे कहा, "इस सरकार में मिशन मोड में केवल देवेंद्र फडणवीस ही काम कर रहे हैं. चाहे टीवी देख लीजिए या कहीं भी, केवल सीएम फडणवीस ही दिख रहे. अच्छी बात है उन्होंने जिम्मेदारी ली है. उन्हें हमारी शुभकामनाएं हैं."
सामना में सीएम फडणवीस की तारीफ
इसके अलावा शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना में भी सीएम फडणवीस की तारीफ की गई. इसमें लिखा गया, "मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नए साल में काम की शुरुआत की और इसके लिए उन्होंने गढ़चिरौली जिले को चुना. सीएम फडणवीस गढ़चिरौली पहुंचे और नक्सल प्रभावित जिले में विकास के एक नए पर्व की शुरुआत की."
इसके अलावा सुनील तटकरे ने पीएम मोदी के डीयू के कॉलेज के नाम रखने पर कहा, "मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री जी वीर सावरकर जी के नाम पर डीयू के कॉलेज का नामकरण कर रहे है. ये राज्य के लिए भी खुशी की बात है. हम खुश है."
छगन भुजबल की नाराजगी पर क्या बोले?
वहीं छगन भुजबल की नाराजगी पर तटकरे ने कहा, "छगन भुजबल नाराज हैं ऐसा कहना गलत होगा. मंत्रिमंडल को लेकर में खुद उनसे मिला, उनके परिवार से मिला. वो सीनियर नेता हैं. उनका मार्गदर्शन हमें मिल रहा है. आगे सब ठीक होगा.
शरद-अजित पवार के साथ आने पर क्या कहा?
यहीं शरद पवार और अजित पवार के एक साथ आने पर सुनील तटकरे ने कहा, "अब शरद पवार और अजित पवार साथ आएं ये अजित पवार की माताजी की इच्छा है तो ये परिवार को साथ लाने की बात हो रही है. रही बात पार्टी की तो हम अजित पवार जी के जेतृत्व में बढ़िया काम कर रहे है और राज्य में हमारी ताकत बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें
अजित पवार विदेश में, इधर छगन भुजबल ने की CM फडणवीस से मुलाकात, क्या हैं मायने?