Rohit Pawar ED Notice: ED की पूछताछ पर सांसद सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, बोलीं- 'अगर हमने कुछ गलत नहीं किया है तो...'
NCP Leader Rohit Pawar ED Notice: शरद गुट की एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने ED की पूछताछ पर बड़ा बयान दिया है. एजेंसी की कार्रवाई से क्या कोई दवाब है, जानिए इस सवाल का सुप्रिया सुले ने क्या जवाब दिया.
![Rohit Pawar ED Notice: ED की पूछताछ पर सांसद सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, बोलीं- 'अगर हमने कुछ गलत नहीं किया है तो...' NCP MP Supriya Sule on ED Summons we have not done anything wrong Rohit Pawar ED Notice: ED की पूछताछ पर सांसद सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, बोलीं- 'अगर हमने कुछ गलत नहीं किया है तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/903059b5e30b08d088a5697dab5157671706075633969359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Supriya Sule on ED Summons: एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का कहना है, "अगर हमने कुछ गलत नहीं किया है तो जांच के दबाव में आने का सवाल ही नहीं उठता..." NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "...आंकड़े बताते हैं कि इस देश में 90 से 95 प्रतिशत जो IT, CBI और ED के मामले हैं वो विपक्ष पर हैं. आंकड़े खुद बात करते हैं." महाराष्ट्र राज्य सहकारी (MSC) बैंक घोटाले के सिलसिले में ED द्वारा NCP-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार को बुलाए जाने पर एनसीपी-शरद पवार गुट के कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
जैसा कि एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार से ईडी पूछताछ कर रही है, एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का कहना है, "जांच पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए. मुझे ईडी पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि वे रोहित का पक्ष सुनेंगे. हम जा रहे हैं." सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करें क्योंकि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.”
#WATCH | NCP working president Supriya Sule says "If we have not done anything wrong, there is no question of coming under the pressure of investigations..." pic.twitter.com/rUSBT3LrNq
— ANI (@ANI) January 24, 2024
एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के पोते और एनसीपी विधायक रोहित पवार कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के संबंध में पूछताछ के लिए बुधवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और पार्टी के अन्य नेता जांच एजेंसी के कार्यालय के प्रवेश द्वार तक 38 वर्षीय विधायक के साथ रहे.
#WATCH | NCP-Sharad Pawar faction leader Rohit Pawar goes inside the ED office in Mumbai. NCP working president Supriya Sule also present. pic.twitter.com/O4IRl9esH6
— ANI (@ANI) January 24, 2024
विधायक रोहित पवार सुबह करीब 10.30 बजे दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे. जांच एजेंसी के दफ्तर जाने से पहले रोहित पवार पास में स्थित एनसीपी कार्यालय गए और शरद पवार से मुलाकात की, उनके पैर छुए और पार्टी के अन्य नेताओं से भी बातचीत की. उन्होंने विधान भवन का भी दौरा किया और छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और भारतीय संविधान की पट्टिका पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: ईडी के समन पर शरद गुट के विधायक रोहित पवार का बड़ा बयान, बोले- 'मैं किसी से नहीं डरता'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)