Mumbai Terror Attack: 'हम उनके बलिदानों के कारण जिंदा हैं', मुंबई हमले की 15वीं बरसी पर बोलीं NCP सांसद सुप्रिया सुले
Supriya Sule on Mumbai 26/11 Terrorist Attack: शरद पवार गुट की एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने आज मुंबई हमले की 15वीं बरसी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बहादुरों को श्रद्धांजलि भी दी है.
Mumbai 26/11 Attack: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के बाद, एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "26/11 न केवल मुंबई या महाराष्ट्र के लिए बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए एक काला दिन है. मैं उन सभी बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया. हम उनके बलिदानों के कारण मुंबई में जीवित हैं..."
महाराष्ट्र के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 15 साल पहले आज के ही दिन मुंबई पर हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों से लड़ते हुए जान गंवाने वाले शहीदों को रविवार को पुष्पांजलि अर्पित की. बैस और शिंदे ने दक्षिण मुंबई में पुलिस आयुक्त के कार्यालय के परिसर में शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, दीपक केसरकर, शहर के पुलिस प्रमुख विवेक फणसालकर और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
#NeverForget2611 | #WATCH | After paying tributes to the Bravehearts of 26/11 Mumbai Terror Attacks, NCP MP Supriya Sule says, "26/11 is a black day not just for Mumbai or Maharashtra but for the entire country and world. I pay tribute to all the Bravehearts who sacrificed their… pic.twitter.com/lx2arCMtc1
— ANI (@ANI) November 26, 2023
परिवार के सदस्यों से मिले
पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों ने भी 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के दौरान जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने हमले में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की. राष्ट्रीय सुरक्षा गारद, मुंबई पुलिस के कर्मियों और भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी समीर वानखेड़े ने ताज महल पैलेस होटल के सामने ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ पर आयोजित कैंडल मार्च में हिस्सा लिया. आतंकवादियों ने जिन जगहों पर हमला किया उनमें से एक ताज महल पैलेस होटल भी था.शहीदों की याद में आयोजित मार्च में रोटरी क्लब के सदस्य और मीठीभाई कॉलेज के छात्र भी शामिल हुए.दस पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्री मार्ग से 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में घुसे और अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: प्रकाश आंबेडकर का आरोप, 'भुजबल समेत ओबीसी नेताओं ने मंडल आयोग की सिफारिशों का किया विरोध'