NCP MP Supriya Sule Slams Eknath Shinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की 'गद्दार' टिप्पणी पर उन पर कटाक्ष करते हुए, एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि जो लोग आरोप लगा रहे हैं, वे पहले एमवीए सरकार का हिस्सा थे और तब आसानी से नैतिकता के बारे में भूल गए थे. शिवसेना स्थापना दिवस समारोह के दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया था कि उद्धव ठाकरे का गुट बालासाहेब की विचारधारा का 'देशद्रोही' है और उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर महा विकास अघाड़ी सरकार बनाई थी.
सुप्रिया सुले का एकनाथ शिंदे पर पलटवार
सुप्रिया सुले ने कहा, ''मुख्यमंत्री से मेरा एक ही सवाल है कि जब आप ढाई साल महाराष्ट्र विकास अघाड़ी में मंत्री थे, तब आपको इसका अहसास क्यों नहीं हुआ... अब जो आरोप लगा रहे हैं, वे पिछली सरकार में कई साल से थे. ढाई साल, तब उन्हें नैतिकता याद नहीं थी. फिर वे भी उस व्यवस्था का हिस्सा थे और फिर उन्हें नहीं लगा कि कुछ गलत हो रहा है. अब बाहर जाने के बाद उन्हें लगता है कि कुछ गलत हो रहा है. इससे पहले 19 जून को सीएम शिंदे ने कहा था कि उद्धव ठाकरे गुट ने राज्य की जनता के साथ विश्वासघात किया है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई में कहा था, "आज हम यहां शिव सेना स्थापना दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं. मैं आपके समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमने पिछले साल एक क्रांति शुरू की थी. हमने एक साल पहले जो किया था उसे करने के लिए टाइगर के साहस की जरूरत है. बनने के बाद मैं नहीं बदला हूं मुख्यमंत्री.
उन्होंने (उद्धव ठाकरे) कहा कि 20 जून को वे 'गद्दार दिवस' मनाएंगे, लेकिन वे बालासाहेब की विचारधारा के 'गद्दार' हैं. उन्होंने महा विकास अघाड़ी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन किया. जिन्होंने धोखा देने वाले मतदाताओं को सहानुभूति नहीं मिलेगी. हमने धनुष और तीर और शिवसेना का नाम बचाया. हमारी सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है."