(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: चुनावी मोड में आई अजित पवार की NCP, कैम्पेन सॉन्ग 'महाराष्ट्रवादी' का टीचर किया रिलीज
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए महायुति के घटक दल एनसीपी ने कैम्पेन सॉन्ग तैयार किया है जिसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.
Maharashtra News: एनसीपी चीफ और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं. वह महाराष्ट्र में जन-सम्मान यात्रा कर रहे हैं तो वहीं अब उनकी पार्टी एक कैम्पेन सॉन्ग रिलीज करने वाली है जो कार्यकर्ताओं और समर्थकों को समर्पित बताया जा रहा है. फिलहाल इसका एक टीजर लॉन्च किया गया है.
28 सेकेंड के इस टीजर में महाराष्ट्र के विकास कार्यों की झलक दिखाई गई है. इस गाने के बोल 'राष्ट्रवादी हा 'महाराष्ट्रवादी' रे! राष्ट्रवादी हा 'विकासवादी' रे' हैं. इस टीजर में गांव और शहर की झलकियां हैं तो समाज के हर वर्ग चाहे स्कूली बच्चे हों, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, खिलाड़ी या किसान, सभी नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार के विकास कार्यों की भी तस्वीर पेश की गई है.
राष्ट्रवादी हा 'महाराष्ट्रवादी' रे!
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) September 21, 2024
राष्ट्रवादी हा 'विकासवादी' रे! pic.twitter.com/oVokz6KjWD
अगस्त से चल रहा है अजित पवार का बड़ा कैम्पेन
लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अजित पवार की पार्टी ने जन-सम्मान यात्रा की घोषणा की. अजित पवार ने 8 अगस्त को नासिक से इस यात्रा की शुरुआत की थी. यात्रा के दौरान वह महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में जाकर जनता को संबोधित कर रहे हैं. वह महिलाओं, युवाओं, किसानों और अल्पसंख्यकों से जुड़ी महाराष्ट्र सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लॉन्च किए गए 'लड़की बहिन योजना' का भी खूब प्रचार किया है.
बता दें कि अभी महायुति में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल नहीं हुआ है लेकिन ऐसी जानकारी सामने आई है कि एनसीपी कम से कम 80 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आगामी महाराष्ट्र दौरे पर सीटों का फॉर्मूला तय होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इसके बाद महायुति की सभी पार्टियों के कैम्पेन में तेजी आएगी.
ये भी पढे़ं- कांग्रेस सांसद ने CM एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, धारावी के महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद को लेकर कर दी बड़ी मांग