Maharashtra News: एनसीपी नेता और कैबिनेट मंत्री धर्मराव बाबा अत्राम  (Aatram Dharamraobaba Bhagwantrao ) ने महायुति में सीट आवंटन और अपनी पार्टी की हिस्सेदारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. महागठबंधन में एनसीपी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अत्राम ने दावा किया है कि पार्टी ने उन 80 सीटों का चयन करने के लिए राज्य भर में एक सर्वेक्षण शुरू किया है. अत्राम ने ये भी खुलासा किया है कि अनिल देशमुख के खिलाफ अजित दादा की पार्टी NCP का खास प्लान है.


एबीपी माझा से बातचीत में अत्राम ने कहा कि हमारा लक्ष्य 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का है और हम 100 फीसदी नतीजे लाने की कोशिश करेंगे. राज्य में किस सीट चुनाव लड़ेगी एनसीपी? इस सवाल पर अत्राम ने कहा है कि ''उस संबंध में एक सर्वेक्षण और पार्टी के भीतर विचारों का आदान-प्रदान शुरू कर दिया गया है. विदर्भ में पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. विदर्भ की छह सीटों पर हमारे विधायक पहले से ही हैं. बाकी 14 सीटें कितनी होनी चाहिए? और उन स्थानों पर किसे खड़ा होना चाहिए? मैंने इसके बारे में सोचना शुरू कर दिया है.''


अनिल देशमुख के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी एनसीपी?
अत्राम ने कहा कि हम प्रत्येक जिले में कम से कम एक सीट पर चुनाव लड़ने की कोशिश करेंगे. हम उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जहां शरद पवार समूह के उम्मीदवार प्राथमिकता पर होंगे. इस बीच अत्राम ने खुलासा किया है कि अजित दादा की पार्टी NCP के पास अनिल देशमुख के खिलाफ खास प्लान है. अगर बीजेपी के पास अनिल देशमुख के खिलाफ कोई सक्षम उम्मीदवार नहीं है तो हमारे पास देशमुख परिवार से ही एक मजबूत उम्मीदवार है. 


देशमुख परिवार से कौन होगा एनसीपी में शामिल?
अत्राम ने यह भी दावा किया है कि भले ही इस समय देशमुख परिवार से कोई भी हमारी पार्टी में नहीं है, लेकिन चुनाव तक काफी समय है और देशमुख परिवार के उस व्यक्ति को हमारी पार्टी में शामिल किया जाएगा और नामांकित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Maharashtra: इन युवाओं को नहीं मिलेगा 'लाडला भाई योजना' का फायदा, क्या हैं शर्तें?