NCP Party Symbol Name Row: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में शरद पवार एक बड़ी लड़ाई हार गए हैं. चुनाव आयोग ने अजित गुट को असली एनसीपी बताया है. इस फैसले से शरद गुट को बड़ा झटका लगा है. इसपर अब शरद गुट के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो का बड़ा बयान सामने आया है. क्लाइड क्रैस्टो ने चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार को एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न दिए जाने पर कहा, “ECI द्वारा लिया गया निर्णय पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विधायक दल को राजनीतिक दल की संख्या के मुकाबले संख्या में नहीं गिना जा सकता. इस तरह देखें तो अजित पवार गुट में कुछ विधायक और कुछ सांसद हैं. इसके बावजूद, चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न अजित पवार को दे दिया है.'' 


सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में शरद गुट
चुनाव आयोग के फैसले के बाद शरद पवार की बेटी और पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने जवाब देते हुए कहा, "चुनाव आयोग को हम आज 3 बजे तक जवाब दे देंगे और हम सुप्रीम कोर्ट जरुर जाएंगे. अभी सिंबल को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है." वहीं चुनाव आयोग के फैसले के बाद अजित पवार गुट भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. उन्होंने कैविएट दाखिल किया है. अजित पवार गुट ने कहा है कि अगर शरद पवार गुट कोई याचिका दाखिल करता है तो उनका पक्ष भी सुना जाए. कोर्ट एकतरफा रोक का आदेश न दे.


अजित पवार का बयान
चुनाव आयोग से फैसला आने के बाद अजित पवार ने कहा था, उनके नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को राज्य के अधिकांश विधायकों के साथ-साथ जिला अध्यक्षों का भी समर्थन प्राप्त है. निर्वाचन आयोग द्वारा उनके नेतृत्व वाले गुट को असली एनसीपी घोषित किए जाने और पार्टी का चिन्ह आवंटित करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, “लोकतंत्र में, बहुमत मायने रखता है, यही कारण है कि निर्वाचन आयोग ने हमें पार्टी का नाम और चिन्ह आवंटित किया है.” उन्होंने कहा, ''50 विधायक हमारे (एनसीपी) साथ हैं. साथ ही, राज्य के अधिकांश जिला अध्यक्ष, पार्टी प्रकोष्ठों के प्रमुख भी हमारा समर्थन कर रहे हैं.''


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: क्या बीजेपी के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राज ठाकरे? देवेंद्र फडणवीस से इन नेताओं ने की मुलाकात