NCP Party Crisis: 'पैसा फेक तमाशा देख', चुनाव आयोग के फैसले पर उद्धव गुट की सांसद का बड़ा बयान- यह लड़ाई भी...
NCP Symbol Name Row: अजित गुट को एनसीपी की कमान मिलने के बाद उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.
Maharashtra NCP Political Crisis: एनसीपी के नाम और चुनाव चिह्न के मामले में चुनाव आयोग द्वारा अजित पवार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "... ऐसा माहौल बनाया हुआ है पूरे देश में कि पैसा फेक तमाशा देख, जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है, विधायकों की खरीद-फरोख्त हो रही है... शरद पवार वरिष्ठ नेता है वे यह लड़ाई भी डटकर लड़ेंगे."
प्रियंका चतुर्वेदी ने ECI पर साधा निशाना
ANI के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सांसद चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार पर निर्णय लेने में साजिश रचने का आरोप लगाया है. अजित पवार के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को उजागर करते हुए, चतुर्वेदी ने बीजेपी के साथ उनके गठबंधन और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में उनके पद की आलोचना की. सांसद ने कहा, "मैं बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हूं. एक व्यक्ति जिस पर 70,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था. आज वह बीजेपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. अजित पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री हैं.
क्या बोले जितेंद्र आव्हाड?
ईसीआई के फैसले के बाद, शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शरद पवार फीनिक्स हैं और वह राख से भी उठ खड़े होंगे. शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को बड़ा झटका देते हुए चुनाव आयोग ने मंगलवार को अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न दे दिया. इस महत्वपूर्ण फैसले का असर आगामी चुनावों पर पड़ेगा. बता दें इस साल देश में लोकसभा का चुनाव होना है. 2024 के चुनाव से पहले शरद पवार के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: शरद पवार की पार्टी का अब ये हो सकता है नाम और चुनाव चिह्न, EC को भेज सकते हैं प्रस्ताव