NCP Party Crisis: अजित पवार को मिली NCP की कमान, उद्धव गुट के सांसद संजय राउत बोले- 'शरद पवार अभी भी...'
NCP Symbol Name Row: चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को असली एनसीपी बताया है. इसपर उद्धव गुट के शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. जानिए उन्होंने क्या कहा.
NCP Party Symbol Name Row: चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को असली एनसीपी माना है. इसपर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "...आपके पास विधायक या सांसद हो सकते हैं अगर यह विधायक और सांसद कल चुनाव हार गए तो पार्टी का क्या हाल होगा? पूरा निर्णय गलत है... शरद पवार अभी भी पार्टी के संस्थापक हैं, चुनाव आयोग के सामने जाकर वे बैठते थे फिर भी उनके सामने पार्टी अजित पवार को दी जाती है, यही मोदी गारंटी है."
अजित गुट की असली एनसीपी
निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि अजित पवार गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) है. चुनाव निकाय का यह निर्णय पार्टी संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़ा झटका है. आयोग ने एक आदेश में अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को एनसीपी का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ भी आवंटित कर दिया. चुनाव निकाय ने कहा कि निर्णय में ऐसी याचिका की पोषणीयता के निर्धारित पहलुओं का पालन किया गया, जिसमें पार्टी संविधान के उद्देश्यों का परीक्षण, पार्टी संविधान का परीक्षण और संगठनात्मक तथा विधायी दोनों में बहुमत के परीक्षण शामिल थे.
क्या बोले अजित पवार?
अजित पवार ने 'एक्स' पर कहा, ''हमारे वकीलों द्वारा प्रस्तुत पक्ष को सुनने के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए फैसले को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं.'' शरद पवार गुट ने निर्वाचन आयोग के फैसले को लोकतंत्र की हत्या करार दिया. इस गुट के नेता अनिल देशमुख ने कहा, 'यह लोकतंत्र की हत्या है. जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.' इसके साथ ही शरद पवार गुट की नेता सुप्रिया सुले ने कहा, ‘‘हम स्पष्ट रूप से दो काम कर रहे हैं. सबसे पहले, हम अगले 48 घंटों में उच्चतम न्यायालय जा रहे हैं. दूसरा, निर्वाचन आयोग ने हमें कल शाम तक तीन नाम और तीन चुनाव चिह्न देने का विकल्प दिया है, तो हम निश्चित रूप से ऐसा करेंगे.’’
ये भी पढ़ें: NCP Party Crisis: शरद पवार से छिन गई अपनी ही बनाई पार्टी, जानिए चुनाव आयोग के फैसले पर किसने क्या कहा?