Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र में राष्ट्रावादी कांग्रेस पार्टी में हुई बड़ी टूट पर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. संजय राउत ने कहा- बीजेपी दबाव और दहशत की राजनीति करती है. यह भूंकप और महाभूंकप आने वाला था.


राउत ने दावा किया कि एकनाथ शिदे बहुत जल्द सीएम पद से हट जाएगें. अजित पवार मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि पहले शिवसेना में टूट हुई थी अब एनसीपी में टूट हो गयी. यह सब बीजेपी के चलते हो रहा है.महाराष्ट्र के लोग गुस्से में है और राज्य की जनता हमारे साथ है. 


उधर, एनसीपी नेताओं ने भी अजित पवार के फैसले पर रोष जताया है.  पुणे एनसीपी अध्यक्ष प्रशांत जगताप  ने कहा कि कल अजित पवार ने जो बीजेपी सरकार के साथ शामिल होने का निर्णय लिया, उसके बाद सभी एनसीपी समर्थकों ने पुणे में शरद पवार जी के साथ रहने का फैसला किया है और हम उनका समर्थन करते रहेंगे। हमारी बीजेपी और RSS के खिलाफ जंग हमेशा कायम रहेगी। हम ये लड़ाई जरूर लड़ेंगे और जीतेंगे.


NCP Political Crisis: अजित पवार ने क्यों की बगावत, क्या पार्टी नेताओं से थे मतभेद? जयंत पाटिल ने किया साफ


रोहित पवार ने दी प्रतिक्रिया
एनसीपी विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार  ने कहा कि "मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा कि कोई व्यक्ति वहां (बीजेपी के साथ) क्यों गया है. ज्यादा महत्वपूर्ण यह है  कि हम यहां क्यों हैं.   महाराष्ट्र की हाल की घटनाओं से मतदाता परेशान हैं.  जो कुछ हुआ उसके बाद भी अजीत काका के प्रति मेरा सम्मान उतना ही रहेगा.  मेरे निजी जीवन में उन्होंने मेरी बहुत मदद की है लेकिन राजनीति में, एक पार्टी की विचार प्रक्रिया बहुत महत्वपूर्ण है.''


एनपीसी की यूथ विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहन ने अजित पवार के फैसले को व्यक्तिगत निर्णय बताया. उन्होंने कहा- "यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि पूरी पार्टी पवार साहब के साथ खड़ी है. पवार साहब के बिना, कोई एनसीपी नहीं है. पूरा देश और महाराष्ट्र राज्य, जनता महाराष्ट्र मजबूती से पवार साहब के साथ खड़ा है.''