PM Modi Ram Mandir inauguration: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों से आग्रह किया जब तक केंद्र में मौजूदा सरकार को हटा न दिया जाए, वे चैन से नहीं बैठें. सोलापुर जिले के मंगलवेढा शहर में एक सभा को संबोधित करते हुए पवार ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर केवल चुनावों के दौरान भगवान राम को याद करने का आरोप लगाया. एनसीपी संस्थापक ने कहा, ‘‘एक विकल्प प्रदान करने के लिए एक साथ आए समान विचारधारा वाली दलों को चुनाव के आखिरी दिन तक आराम नहीं करना चाहिए. उन्हें तब तक चैन से नहीं बैठना चाहिए जब तक कि राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रही मौजूदा सरकार को हटा नहीं दिया जाता.’’


गठबंधन को लेकर VBA से चल रही बात
उन्होंने कहा कि महा विकास आघाड़ी (एमवीए) आगामी चुनावों के लिए गठबंधन बनाने को लेकर वाम दलों और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) से बात कर रही है. एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं. अयोध्या राम मंदिर के बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला है, लेकिन यह (निमंत्रण कार्ड) दिखाता है कि केवल विशिष्ट राजनीतिक दल और संगठन ही इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हैं. पवार ने कहा कि मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद वह भगवान राम की पूजा करने के लिए अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘भगवान राम पूरे देश के हैं, किसी एक राजनीतिक दल के नहीं.’’


क्या बोले शरद पवार?
पवार (84) ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने राम जन्मभूमि का ताला खोलने का आदेश दिया और अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया. जैसा कि कार्यक्रम में पिछले वक्ताओं ने अपने भाषणों के दौरान पवार की उम्र का जिक्र किया था, एनसीपी संस्थापक ने कहा, ‘‘उम्र में क्या है? जो महत्वपूर्ण है वह विचारधारा है.’’


ये भी पढ़ें: Rohit Pawar: शरद गुट के विधायक रोहित पवार ने ED से की ये अपील, बोले- 'पूछताछ के लिए मुझे...'