Maharashtra Politics: NCP अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि पिछले पांच महीनों में राज्य में 391 किसानों ने आत्महत्या की है, जबकि राज्य में 3,152 लड़कियां लापता हो गई हैं, जो राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दंगे उन जगहों पर हो रहे हैं जहां देश में सत्तारूढ़ पार्टी की कोई ताकत नहीं है. कार्यक्रम का आयोजन एनसीपी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर मुंबई में किया गया.
पवार ने की बीजेपी और केंद्र सरकार की आलोचना
एबीपी माझा के अनुसार, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि मैं खानदेश गया था, जहां मैंने देखा कि कपास के किसानों को कपास को घर के अंदर रखना पड़ता है. मोदी ने कहा था कि हम तीन साल में किसानों का उत्पादन दोगुना कर देंगे. लेकिन पिछले पांच महीनों में राज्य में 391 किसानों ने आत्महत्या की है. प्रदेश में 23 जनवरी से 23 मई तक 3 हजार 152 महिलाएं लापता हैं. यह अच्छी चीज नहीं है.
शरद पवार का पीएम मोदी पर निशाना
शरद पवार ने आगे कहा कि पिछले कुछ महीनों में कोल्हापुर, अकोला, अमलनेर जैसे शहरों में दंगे हुए. जहां सत्ता पक्ष के पास ताकत नहीं है, वहां ऐसी चीजें हो रही हैं. आम नागरिकों की रक्षा करना शासक का दायित्व है. मणिपुर मुद्दे पर केंद्र सरकार के रुख की आलोचना करते हुए शरद पवार ने कहा कि मणिपुर में पिछले 45 दिनों से दंगे हो रहे हैं. एक अधिकारी ने कहा है कि मणिपुर में जो हो रहा है वह गंभीर है. हम नहीं जानते कि हम इस देश के नागरिक हैं या नहीं. ऐसी ही स्थिति चीन के पड़ोसी राज्य में है. इस ओर सत्ताधीश ध्यान नहीं देते हैं.