Maharashtra News: लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में एनडीए को हुए सीटों के नुकसान के बाद अब महायुति ने इस पर मंथन शुरू किया है. वहीं अब एनसीपी अजित पवार गुट के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो हमें नुकसान हुआ है उस पर हमने मंथन किया है और विधानसभा चुनाव में हम पूरी मजबूती के साथ उतरेंगे.
 
महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा, "विधानसभा चुनाव में अजीत पवार बारामती से 1.5 लाख वोटों के अंतर से जीतेंगे. अजित पवार ने तीस साल में जो बारामती में काम किया है जनता सब देखती है." तटकरे ने कहा विपक्ष की तरफ से राज्य के अलग-अलग जिलों में कई नैरेटिव सैट किए गए थे. वहीं अब हमने इस पर मंथन किया है. एनडीए विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. 


लोकसभा चुनाव के बाद हमने विस्तृत चर्चा की है. कहां हमें मजबूती मिली, डिविजन वाइज हमने मंथन किया है. वहीं अब एक बार फिर आने वाले दिनों में तीनों पार्टियां मिलकर आगे की रणनीति बनाएंगे.


'संविधान बदलने का माहौल बनाया गया'
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बहुत अनुभवी नेता हैं. लोकसभा चुनाव में उन्होंने सात सीटें जीती हैं, वो जो कह रहे हैं सही कह रहे होंगे. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव एक नैरेटिव सैट किया गया था कि 400 पार के बाद संविधान बदल दिया जाएगा, हो सकता है वो उससे नुकसान हुआ हो.
 
400 पार के नारे से हुआ नुकसान- एकनाथ शिंदे
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने लोकसभा चुनाव में सीटों पर हुए नुकसान को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि 400 पार के नारे से हमें नुकसान हुआ. विपक्ष ने नैरेटिव सैट किया कि अगर एनडीए 400 पार ले आती है तो संविधान बदल देगी. इसी से हमें नुकसान हुआ है.


ये भी पढ़ें


बिहार के CM नीतीश कुमार का जिक्र कर शरद पवार बोले, 'अब मोदी की गारंटी...'