Maharashtra Politics: NCP नेता सुनील तटकरे का बड़ा बयान, 'लोगों को लगता है NDA सरकार मुस्लिम समुदाय के खिलाफ...'
Sunil Tatkare Statement: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और उम्मीदवार सुनील तटकरे ने कहा, हमारे पक्ष में अल्पसंख्यक समुदाय की वोट संख्या 2019 के चुनाव से अधिक होगी.
NCP Raigarh Lok Sabha Candidate: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष और महायुति के रायगढ़ लोकसभा उम्मीदवार सुनील तटकरे ने शनिवार को विश्वास जताया कि उनके अल्पसंख्यक समुदाय की वोटों की संख्या 2019 के चुनावों की तुलना में बढ़ेगी.
मंडणगड में अल्पसंख्यक समुदाय की एक बैठक में अपने भाषण में उन्होंने कहा, "आज, जाति-आधारित ताकतें धर्मनिरपेक्ष होने का दिखावा कर रही हैं; लेकिन हम उनकी सेवा में सच्चे धर्मनिरपेक्ष तरीके से काम कर रहे हैं, बिना यह पूछे कि क्या उन्होंने कभी 'ईद मुबारक' की बधाई दी है." रायगढ़ से मौजूदा सांसद तटकरे का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत गीते से है.
उन्होंने कहा, "राजनेता राजनीति में लगे रहेंगे, लेकिन हम जानते हैं कि हम धर्मनिरपेक्षता के साथ काम कर रहे हैं. हमने अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को मजबूत करने के लिए बहुत काम किया है. जैसे मानसून के दौरान छतरियां बाहर आती हैं, चुनाव आते ही अनंत गीते बाहर आते हैं. लेकिन सुनील तटकरे 24 घंटे आपकी सेवा में हैं और आगे भी रहेंगे.”
"ऐसी गलत धारणा है कि एनडीए सरकार मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है. सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायों के लिए कई योजनाएं लागू की हैं. रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्र का मंडणगड तालुका भी कई अल्पसंख्यक योजनाओं में शामिल है. इसके अलावा, 40 साल तक मैंने धर्मनिरपेक्ष विचारों के साथ काम किया है. हम एनडीए में भाग लेते हुए शिव-शाहू-फुले-आंबेडकर के विचारों और आदर्शों के साथ भी आगे बढ़ रहे हैं."
उन्होंने कहा कि तत्कालीन मंत्री नवाब मलिक ने मौलाना आजाद आर्थिक विकास निगम का फंड बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. उन्होंने कहा, "राज्य का वित्त मंत्री होने के नाते, अजित पवार ने धनराशि मंजूर की थी और अब अजित दादा के सौजन्य से निगम का फंड 800 करोड़ रुपये है." सुनील तटकरे ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने एक ईरानी कॉलेज की मांग की थी क्योंकि महाराष्ट्र में ऐसा कोई कॉलेज नहीं था. चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ को प्रस्ताव देने पर उन्होंने कॉलेज के लिए 24 घंटे के भीतर 340 करोड़ रुपये मंजूर किये. उन्होंने कहा कि इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के जरिये अल्पसंख्यक समुदाय को बड़ी धनराशि दी गई है.