Maharashtra News: एमसीपी के अगले अध्यक्ष को चुनने के लिए गठित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पैनल ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से शरद पवार के पद छोड़ने के फैसले को खारिज कर दिया. पैनल के फैसले से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दफ्तर के बाहर जमकर जश्न मनाया. उन्होंने पटाखे जलाए और एकच साहेब (बॉस केवल एक है) के नारे लगाए.


कार्यकर्ताओं ने पवार से की फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग


पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड एस्टेट में स्थित एनसीपी के ऑफिस के बाहर इकट्ठा हुए और शरद पवार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की. बता दें कि पैनल की बैठक सुबह 11 बजे होनी थी लेकिन पार्टी के नेता व कार्यकर्ता निर्धारित समय से काफी पहले ही पहुंच गए थे. सभी कार्यकर्ताओं ने सफेद रंग की टोपी पहन रखी थी जिस पर नीले रंग में लिखा था कि 'मैं साहेब के साथ हूं', कुछ कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां थाम रखी थीं, जिसपर लिखा था कि पवार अपने फैसले पर दोबारा विचार करें.


एक कार्यकर्ता ने की कैरोसिन छिड़ककर आग लगाने की कोशिश


पवार के फैसले से आहत होकर एक कार्यकर्ता ने अपने ऊपर कैरोसिन छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की जिसे साथी कार्यकर्ताओं ने रोका. लगभग साढे़ ग्यारह बजे के आसपास पार्टी के नेता प्रफुल पटेल ने घोषणा की कि पैनल ने पवार के फैसले को नामंजूर करते हुए एक प्रस्ताव पास किया है. इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.


आनंद परांजपे बोले- पवार को स्वीकार करना होगा पैनल का फैसला


मालूम हो कि इस हफ्ते की शुरुआत में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शरद पवार के एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था.  वहीं शिवसेना छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए पूर्व लोकसभा सांसद आनंद परांजपे ने कहा पवार साहब को समिति के प्रस्ताव को स्वीकार करना होगा. बता दें कि शरद पवार ने मंगलवार को एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था. शरद पवार ने कांग्रेस पार्टी से अलग होकर 1999 में एनसीपी की घोषणा की थी.


Maharashtra: महाराष्ट्र की सियासत में हलचल जारी, शरद पवार से मिलने सिल्वर ओक पहुंचे संजय राउत