Maharashtra News: संजय राउत पर ED की कार्रवाई पर NCP का निशाना, बताया- बदले की राजनीति
Maharashtra News: ईडी द्वारा शिवसेना नेता संजय राउत से जुड़ी संपत्तियों को कुर्क किये जाने के बाद NCP को भाजपा पर बदले की राजनीति करने कर महाराष्ट्र में MVA नेताओं की आवाज दबाने का आरोप लगाया.
Maharashtra News: ईडी द्वारा शिवसेना नेता संजय राउत से जुड़ी संपत्तियों को कुर्क किये जाने के बाद NCP को भाजपा पर बदले की राजनीति करने और केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर महाराष्ट्र में MVA नेताओं की आवाज दबाने का आरोप लगाया. ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून के तहत अलीबाग में राउत और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंड और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को कुर्क किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) महा विकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) नेताओं को इसलिये निशाना बना रही है क्योंकि वह 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सरकार नहीं बना सकी थी.
तापसे ने प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की कार्रवाई के समय पर भी सवाल उठाया और कहा कि जैसे ही महाराष्ट्र सरकार ने जांच एजेंसी के कुछ अधिकारियों के खिलाफ जबरन वसूली के राउत के आरोप की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया, तो बदले में यह कार्रवाई की गई.
तापसे ने एक वीडियो बयान में कहा, “केंद्र की भाजपा सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों की आवाज दबाने के लिए अपनी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. (महाराष्ट्र में) क्या चल रहा है? यह प्रतिशोध की राजनीति है जो महाराष्ट्र में चल रही है.” उन्होंने कहा कि राउत से जुड़ी संपत्तियों को इसलिये कुर्क किया गया क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ एमवीए के समर्थन में और भाजपा के खिलाफ बात की थी.
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: सलमान खान को कोर्ट से राहत, निचली अदालत के आदेश पर पांच मई तक लगाई रोक
Maharashtra News: ट्रेन में किया था महिला को KISS, कोर्ट ने दी एक साल की सजा और लगाया इतना जुर्माना