ED interrogates Nawab Malik over Money Laundering Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने बुधवार को दावा किया कि धन शोधन के एक मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ सत्ता के दुरुपयोग और ‘‘आवाज दबाने’’ की एक रणनीति है, क्योंकि उन्होंने हाल के दिनों में कुछ लोगों के गलत कृत्यों को उजागर किया था.
शरद पवार ने कहा कि नवाब मलिक अपनी बात बेबाकी से सामने रखते हैं इसीलिए उन्हें एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाव आवाज उठाई है इसी का परिणाम उन्हें भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, ईडी ने कौन सा मामला खोला है? यह सरल है. वे दाऊद का नाम लेते हैं, खासकर अगर कोई मुस्लिम कार्यकर्ता है (जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है) कोई संबंध नहीं है (संबंधित कार्यकर्ता और अंडरवर्ल्ड के बीच), लेकिन यह किया जाता है."
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुंबई अंडरवर्ल्ड, भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहीम और उसके साथियों की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में, बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ कर रही है. मलिक (62) मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके स्थित ईडी कार्यालय में सुबह करीब आठ बजे पहुंचे. एजेंसी ‘धन शोधन निवारण अधिनियम’ (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज कर रही है.
दबाव बनाने की हो रही कोशिश
एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने आरोप लगाया कि मलिक के खिलाफ कार्रवाई ‘‘दबाव बनाने की नीति’’ है, ताकि उन्हें खामोश किया जा सके. क्रास्टो ने कहा, ‘‘ एक राजनीतिक पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता के तौर पर वह कुछ लोगों के गलत कृत्यों को उजागर कर रहे थे. सच्चाई की आवाज दबाई नहीं जा सकती.’’
एनसीपी के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष एवं राज्य के मंत्री जयंत पाटिल ने सोलापुर में पत्रकारों से कहा कि यह ‘‘सत्ता के दुरुपयोग’’ का एक और उदाहरण है. उन्होंने दावा किया, ‘‘ ईडी बिना नोटिस जारी किए सुबह छह बजे उनके (मलिक के) घर पहुंच गई. ईडी अपने साथ अपनी पुलिस लेकर आई थी. कुछ लोग जानूबझ कर उन्हें परेशान करना चाहते हैं. ईडी का राज्य के एक मंत्री को बिना किसी पूर्व सूचना के पूछताछ के लिए ले जाना हर नियम का उल्लंघन है.’’ पाटिल ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि किस संबंध में मलिक से पूछताछ की जा रही है और ऐसा लगता है कि मंत्री पर ‘‘जानबूझ कर’’ गुस्सा निकाला जा रहा है.
हो रही बदले की राजनीति
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने पत्रकारों से कहा कि ईडी की जांच को ‘‘प्रतिशोध की राजनीति’’ कहना जल्दबाजी होगी, जब तक कि कार्रवाई से जुड़ी जानकारियां सामने नहीं आ जाएं. मुनगंटीवार ने कहा, ‘‘ जिस तरह से केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को कुछ महीने पहले गिरफ्तार किया गया था, उसे हम क्या कहें? भाजपा विधायक नितेश राणे को भी राज्य सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा है. मलिक एनसीपी के राज्य स्तरीय नेता नहीं हैं. अगर उन्होंने कुछ संदिग्ध किया है तो इसकी जांच होनी चाहिए. इसे प्रतिशोध की राजनीति बताने की जल्दबाजी ना करें.’’
भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने कहा कि कुछ महीने पहले, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मलिक के खिलाफ एक संदिग्ध भूमि सौदे के संबंध में गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा, ‘‘ इसकी पूर्ण जांच की जानी चाहिए और ईडी के अधिकारियों को जांच पूरी करने दें.’’ अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, सम्पत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही है.
हम नहीं टेकेंगे घुटने
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘यह अपेक्षित था, नवाब भाई को भी इसका अंदेशा था. उन्होंने पहले एक बार ट्वीट भी किया था कि अगई ईडी उनके घर आई तो वह उनके लिए चाय और बिस्कुट तैयार रखेंगे. क्या उन्होंने (मलिक को) कोई नोटिस जारी किया था? उन्हें करना चाहिए था. वहां (मलिक के घर से) से निकलने से पहले उनको नाशता भी मिल जाता, लेकिन उन्होंने नोटिस जारी ही नहीं किया.’’
राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले ने दावा किया कि ईडी का नोटिस केवल विपक्षी दलों के नेताओं को जारी किया जाता है. उन्होंने बिना कोई नाम लिए तंज कसते हुए कहा, ‘‘ जब एक बार आप अपनी पार्टी छोड़कर उनके दल में शामिल हो जाते हैं, तो सभी नोटिस गायब हो जाते हैं या ‘श्रेडर’ (कागज काटने की मशीन) में चले जाते हैं. हमें पता होना चाहिए कि यह ‘श्रेडर’ कौन सा है.’’
सुले ने यह भी दावा किया कि ‘‘एक निश्चित पार्टी के लोगों’’ को पहले से पता होता है कि कब किस नेता के खिलाफ छापेमारी की जा रही है या कब किसे गिरफ्तार किया जा रहा है. लोकसभा सदस्य ने कहा कि भाजपा नेता केन्द्रीय एजेंसी की कार्रवाई के बारे में टिप्पणी करने के लिए ट्विटर का बहुत अच्छे से इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ वह अब भी ऐसा कर रहे हैं, लेकिन जीवन एक पूर्ण चक्र है.’’ सुले ने कहा, ‘‘ हम छत्रपति शिवाजी महाराज की संस्कृति में पले-बढ़े हैं. महाराष्ट्र ने ना कभी केन्द्र और दिल्ली के आगे घुटने टेके हैं और ना कभी टेकेगा.’’
यह भी पढ़ें
Maharashtra: NCP नेता Nawab Malik के घर पहुंची ED, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ले गई साथ
Maharashtra: ED ने की Nawab Malik से पूछताछ, संजय राउत बोले- 'एक-एक अफ़सर को करूंगा एक्सपोज'