Sandeep Kale Blood Letter to Sharad Pawar: एनसीपी के कार्यकर्ता संदीप काले ने शरद पवार को अपने खून से एक पत्र लिखा है, जब एनसीपी सुप्रीमो ने पार्टी प्रमुख के रूप में पद छोड़ने की आश्चर्यजनक घोषणा की. काले ने शरद पवार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. पत्र में, काले ने शरद पवार को "संरक्षक" के रूप में बताया है और कहा कि उनके इस्तीफे की घोषणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को "अनाथ" बना दिया है. उन्होंने लिखा, "आपकी इस चौंकाने वाली घोषणा से हम अनाथ हो गए हैं."
फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील
उन्होंने आगे पवार से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है. काले ने अपने खून का इस्तेमाल करते हुए पत्र में लिखा, "आपका फैसला किसी को स्वीकार्य नहीं है. पवार साहब, आप हमारे आदर्श और हमारे गुरु हैं. कृपया अपना फैसला बदलें." बता दें जबसे शरद पवार ने एनसीपी प्रमुख का पद छोड़ा है तबसे एनसीपी के अंदर खलबली मची हुई है. शरद पवार के बाद अब तक कई नेता और कार्यकर्ता इस्तीफा दे चुके हैं.
एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने पार्टी प्रमुख के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया है, इस घोषणा के बाद से ही एनसीपी के कई नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भावुक हो गए हैं. सभी की बस एक ही मांग है कि. शरद पवार अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और इस्तीफे के फैसले को वापस लें.
शरद पवार के भतीजे अजित पवार, जिन्होंने पहले कहा था कि "पवार साहब ने खुद कुछ दिन पहले बदलाव की आवश्यकता के बारे में कहा था". शरद पवार के इस्तीफे के बाद जब कार्यकर्ता ये मांग करने लगे कि वो फैसला वापस लें नहीं तो हम यहां से नहीं जाएंगे. इसके बाद फिर शरद पवार ने कहा, अपने फैसले पर पुनर्विचार करने में दो से तीन दिन लगेंगे.
अगले एनसीपी चीफ का जल्द होगा चयन
1999 में एनसीपी की स्थापना करने वाले पवार पिछले 24 साल से पार्टी प्रमुख का पद संभाल रहे हैं. शरद पवार ने अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने भविष्य की कार्रवाई के बारे में फैसला करने के लिए एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति की सिफारिश की. इस समिति में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, पीसी चाको, नरहरि जिरवाल, अजित पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से-पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़ शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Resigns: शरद पवार के इस्तीफे पर शिवसेना का सनसनीखेज दावा, अजित पवार पर हमला, कहा- वो सिर्फ...