Maharashtra NCP Sharad Chandra Pawar Candidates List: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शरद पवार की एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. जयंत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के जरिए सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. शरद पवार की बेटी और एनसीपी की दिग्गज नेता सुप्रिया सुले को बारामती से उम्मीदवार बनाया गया है. 


इसके अलावा, वर्धा से अमर काले, दिंडोरी से भास्कर राव बगरे, बारामती से सुप्रिया सुले, शीरूर से डॉक्टर अमोल कोल्हे और अहमदनगर से निलेश लंके को टिकट दिया गया है. 


10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी एनसीपी शरद चंद्र पवार


जानकारी के लिए बता दें कि एनसीपी शरद चंद्र की ओर से यह  बताया गया था कि महाविकास अघाड़ी (MVA) के तहत पार्टी को 10 सीटें मिलेंगी और जल्द ही सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे. शुक्रवार को बैठक हुई और बैठक में 10 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई थी. इसके दो दिन बाद आज यानी शनिवार 30 मार्च को पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है.


नीलेश लंके ने विधायक पद से दिया था इस्तीफा
शुक्रवार 29 मार्च को विधानसभा से इस्तीफा देते हुए निलेश लंके भावुक हो गए और बोले कि शरद पवार चाहते हैं वह अहमदनगर से लोकसभा चुनाव लड़ें. शरद पवार को भगवान बताते हुए निलेश लंके ने कहा कि उन्होंने कभी भगवान को नहीं देखा लेकिन शरद पवार भगवान जैसे ही एक महान व्यक्ति हैं. उन्होनें चुनाव लड़ने के लिए कहा है, ऐसे में उनकी बात के सामने एक विधायक की क्या औकात है.


निलेश लंके ने अजित पवार से मांगी थी माफी
निलेश लंके ने अपनी स्थिति साफ करते हुए उन्होंने अजित पवार से माफी मांगी और शरद पवार के गुट में शामिल होने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शासकों को परास्त करने के लिए कड़वे फैसले लेने पड़ते हैं.


यह भी पढ़ें: BJP और शिवसेना पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, शरद पवार गुट ने दर्ज कराई शिकायत