Maharashtra NCP Political Crisis: एनसीपी में बगावत के बाद अजित पवार ने अपना अलग गुट बना लिया है. शरद पवार का साथ छोड़ने के बाद उनके भतीजे कई दिनों तक सुर्खियों में बने रहे. इस बार फिर कुछ ऐसा हुआ है कि महाराष्ट्र की राजनीति में 'चाचा-भतीजा' का जिक्र शुरू हो गया है. शरद पवार और अजित पवार एक बार फिर साथ मिले. दिवाली के मौके पर शरद पवार के भाई प्रताप पवार से उनके आवास पर मुलाकात हुई. प्रतापराव पवार का निवास बानेर पुणे में है. इस जगह पर शरद पवार, अजित पवार समेत पवार परिवार के ज्यादातर लोग मौजूद थे. जब शरद पवार पुणे के बानेर स्थित प्रताप पवार के घर गए तो अजित पवार भी वहां मौजूद थे. शरद पवार दिवाली के मौके पर अपने भाई प्रतापराव पवार के आवास पर गए थे.


मुलाकात के बाद दिल्ली के लिए रवाना
ABP माझा में छपी एक खबर के अनुसार, शरद पवार और अजित पवार के परिवार ने एक साथ खाना खाया. उधर, इस बैठक के बाद अजित पवार तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उपमुख्यमंत्री अजित पवार आज शाम दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. दौरे के दौरान राज्य के हालात पर चर्चा होने की संभावना है. राज्य में मराठा ओबीसी धनगर आरक्षण का मुद्दा गंभीर है. उस पृष्ठभूमि पर भी चर्चा होने की संभावना है. 


दिलीप वलसे पाटिल ने की शरद पवार से मुलाकात
इस बीच राज्य के सहकारिता मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने भी आज सुबह शरद पवार से मुलाकात की. दिलीप वलसे पाटिल ने कहा था कि यह बैठक रयात एजुकेशन इंस्टीट्यूट को लेकर थी. वलसे पाटिल ने कहा, "शरद पवार के साथ मेरी मुलाकात पूर्व नियोजित थी. मेरे साथ रयात शिक्षण संस्था के अधिकारी भी थे. रयात शिक्षा संस्था के बारे में चर्चा हुई."


ये भी पढ़ें: Bombay High Court: MNS अध्यक्ष राज ठाकरे को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, 2010 में इन मामलों में दर्ज हुई प्राथमिकी रद्द