Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से ही राज्य में ईवीएम का मुद्दा जोरों-शोरों पर है. विपक्षी गठबंधन का दावा है कि जो नतीजे आए हैं उनमें ईवीएम के जरिए गड़बड़ी की गई है. इस बीच एनसीपी शरद गुट के विधायक ने अपने इस्तीफे की पेशकश की है, साथ ही कहा है कि चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से करवाए जाएं.
मरकरवाडी की मालशिरस सीट से एनसीपी शरद गुट के विधायक उत्तमराव जानकर ने रविवार (8 दिसंबर) को इस्तीफे देने की बात कही और चुनाव को नए सिरे से कराने की मांग की. हालांकि, उन्होंने एक शर्त रखी है कि चुनाव सिर्फ बैलेट पेपर के माध्यम से ही होने चाहिए.
'मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार'
एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल के ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद जानकर ने कहा, "अगर चुनाव आयोग मतपत्रों के माध्यम से चुनाव कराने का वादा करता है तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. इस्तीफा देने के लिए मेरी यही शर्त है."
'बैलेट पेपर से चुनाव कराने में क्या दिक्कत'
विधायक उत्तमराव जानकर ने कहा, "देश में एक चुनाव बैलेट पेपर से कराने में क्या दिक्कत है? अगर मैं मांग कर रहा हूं कि एक चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाना चाहिए, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं सुर्खियों में आना चाहता हूं, बल्कि जो महाराष्ट्र में हुआ यहां लोग उसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं."
MVA ने उठाया ईवीएम का मुद्दा
बता दें कि महाविकास अघाड़ी ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी कर महायुति ने जीत हासिल की है. एमवीए ने दावा किया है कि ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है और इतनी बड़ी जीत महायुति ने गड़बड़ी कर दर्ज की है.
ये भी पढ़ें
'लोकसभा में हम हारे लेकिन EVM का रोना नहीं रोया, अब MVA...', अजित पवार ने बोला हमला