MVA Meeting: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) के एक बयान ने महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में चर्चा और बहस छेड़ दी है. लोकसत्ता में छपी एक खबर के अनुसार, अमरावती में मीडिया से बात करते हुए महाविकास अघाड़ी (MVA) के भविष्य के बारे में शरद पवार के बयान ने अघाड़ी के भविष्य पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. इस मसले पर जहां कई तरह के निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं वहीं अब ठाकरे गुट के मुख्य प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
शरद पवार ने क्या कहा?
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से जब महाविकास अघाड़ी (MVA) ने 2024 (Lok Sabha Election) का चुनाव साथ लड़ने के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने कहा, "हम एक साथ लड़ेंगे... आज हमारे पास एक लीड है. मिलकर काम करने की इच्छा है. लेकिन केवल इच्छा ही हमेशा पर्याप्त नहीं होती है. सीटों के आवंटन में कोई दिक्कत है या नहीं, इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है.” इस बीच उनके बयान पर एक बड़ी चर्चा शुरू हो गई है.
क्या बोले ठाकरे गुट के प्रवक्ता राउत
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब संजय राउत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने शरद पवार के बयान पर सफाई दी. राउत ने कहा, "अक्सर उनके शब्दों की अलग तरह से व्याख्या की जाती है. इस वक्त महाविकास अघाड़ी काफी मजबूत है. इसलिए कहना है कि हम साथ हैं. एक मई को मुंबई में MVA की ऐतिहासिक सभा हो रही है. बैठक में तीनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता एक साथ शामिल होंगे. इस तरह की बैठकें पुणे, कोल्हापुर में होंगी." बता दें, कुछ दिन पहले महाराष्ट्र की राजनीति में ये चर्चा थी की अजित पवार एनसीपी छोड़ने वाले हैं और बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: NCP प्रमुख शरद पवार के बयान से हलचल, संजय राउत बोले- '1 मई को MVA की...'