Maharashtra: मुंबई में शरद पवार की बैठक में कर्नाटक नतीजों का जिक्र, NCP को महाराष्ट्र में इस बात की उम्मीद
Karnataka Results: मुंबई में शरद पवार की अध्यक्षता में एनसीपी की बैठक हुई. 2024 लोकसभा चुनाव और संगठन से जुड़े मुद्दों पर इस बैठक में विस्तार से चर्चा की गई. कर्नाटक का भी जिक्र हुआ.
NCP Meeting: मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने 2024 के लोकसभा चुनाव, मौजूदा महाराष्ट्र सरकार के शासन और राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति के मुद्दों पर पार्टी बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटिल सहित कई नेता शामिल हुए. पार्टी के प्रवक्ता महेश तपासे ने बताया कि इस बैठक में पार्टी संगठन के बारे में चर्चा हुई. कर्नाटक में जिस तरह बदलाव हुआ, वही बदलाव महाराष्ट्र में भी हो सकता है इस संदर्भ में चर्चा हुई.
महेश तापसे ने बताया कि जयप्रकाश दांडेगावकर को पार्टी की डिसिप्लिनरी कमेटी का अध्यक्ष, महारष्ट्र में पार्टी के जिला अध्यक्ष और तालुका अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिलीप वलसे पाटिल को मुंबई के लिए पार्टी के अंतर्गत चुनाव के लिए नियुक्त किया गया है. वन बूथ 20 यूथ को पार्टी में लागू किया जाएगा.
Maharashtra: शिंदे सरकार को लेकर अजित पवार से अलग है जयंत पाटिल की राय, दिया चौंकाने वाला बयान
इस बैठक में चर्चा हुई कि बूथ स्तर पर पार्टी संगठन मजबूत किया जाएगा. पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए विभागीय स्तर पर कार्यकर्तों का शिविर लिया जाएगा. अगले दो महीने में बूथ कमेटी बनाई जाएगी. 10 जून को एनसीपी का 25वां स्थापना दिवस अहमदनगर में मनाया जाएगा.
पूर्व मुम्बई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का निलंबन रदद् किया गया है, इस मुद्दे को भी एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री अनिल देशमुख ने पार्टी की कोर कमेटी की मीटिंग में रखा है. महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का मीटिंग में मौजूद सदस्यों ने विरोध किया.
गौरतलब है कि आने वाले समय में बीएमसी के चुनाव होने हैं. इसके अलावा अगले साल विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव होने हैं. शरद पवार ने अध्यक्ष पद से जब अपना इस्तीफा वापस लिया था तो उन्होंने कहा था कि संगठन को मजबूत करने पर उनका जोर होगा. उन्होंने ये भी कहा था कि 2024 के मद्देनजर पार्टी के भीतर नए नेतृत्व को तैयार किया जाएगा. बुधवार को हुई बैठक शरद पवार ने इन्हीं मुद्दों पर चर्चा कि और आने वाले समय में पार्टी पर इसका क्या असर होता है ये देखना दिलचस्प होगा.