Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: एनसीपी में फूट के बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक मंच पर आएंगे. पिंपरी-चिंचवड़ में 100वें अखिल भारतीय मराठी नाट्य सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मौके पर शरद पवार और अजित पवार एक ही मंच पर होंगे. चाचा-भतीजा एक मंच पर होंगे, इसे लेकर पुणे में एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है.
एक मंच पर दिखेंगे चाचा-भतीजा?
ABP माझा के अनुसार, शहर में चर्चा है कि चाचा-भतीजा पिंपरी चिंचवड़ में अखिल भारतीय मराठी नाट्य सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इस बैठक का आयोजन अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद पिंपरी चिंचवड़ शाखा द्वारा किया जाएगा. करीब 25 साल बाद शहर में नाट्य सम्मेलन होगा. इससे पहले, 79वां नाट्य सम्मेलन पिंपरी चिंचवड़ शहर के मैदान में आयोजित किया गया था. उस वक्त योजना बनाने की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार के कंधों पर थी. इसके अलावा दिवंगत शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामकृष्ण मोरे और युवा अजित पवार ने भी जिम्मेदारी निभाई. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उद्योग मंत्री उदय सामंत ने थिएटर सभा की जिम्मेदारी ली है.
पिंपरी-चिंचवड़ और पुणे शहर में ऐसे कार्यकर्ता और नेता हैं जो शरद पवार और अजित पवार दोनों का सम्मान करते हैं. एनसीपी के विभाजन के बाद दोनों नेता एक मंच पर आ रहे हैं. अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होने हैं. क्या कहेंगे दोनों नेता इसपर सभी की नजर होगी.
शरद पवार और अजित पवार के अलग-अलग ताल ठोकने के बाद राज्य की राजनीति को एक अलग दिशा मिल गई है. अजित पवार ने बीजेपी के साथ मिलकर सत्ता में शामिल होने का रुख अपनाया. शरद पवार ने इसके खिलाफ रहने का फैसला किया. पिछले कुछ दिनों से अजित पवार और शरद पवार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. अक्सर देखा गया कि दोनों एक-दूसरे की परोक्ष रूप से आलोचना करते थे. तो अब ये दोनों एक मंच पर अपनी बात रखने जा रहे हैं.
नाट्य सम्मेलन कार्यक्रम
5 जनवरी 2024- शताब्दी थिएटर फेस्टिवल पुणे में शुरू हुआ
6 जनवरी, 2024- नाट्य सम्मेलन का उद्घाटन समारोह पिंपरी-चिंचवड़ में आयोजित किया जाएगा.
7 जनवरी 2024- विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन (महाराष्ट्र की विभिन्न शाखाएँ एवं कलाकार भाग लेंगे)
महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर बैठकों का आयोजन
20 और 21 जनवरी 2024- अहमदनगर
27 एवं 28 जनवरी 2024- सोलापुर
4 फरवरी 2024- बीड
10 और 11 फरवरी 2024- लातूर
17 और 18 फरवरी 2024- नागपुर, मुंबई