Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (SP) ने शुक्रवार (26 अक्टूबर) को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. अपनी इस सूची में पार्टी ने 22 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. राज्य की एरंडोल विधानसभा सीट से पार्टी ने सतीश अण्णा पाटील पर भरोसा जताया है. 


इसके साथ ही परांडा विधानसभा सीट से राहुल मोटे को टिकट दिया गया है. वहीं, गंगापूर से सतीश चव्हाण को शरद पवार गुट ने उम्मीदवार बनाया है. बीड से संदीप क्षीरसागर पर भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है. नासिक पूर्व से गणेश गीते को उम्मीदवार बनाया गया है.


शरद पवार गुट की दूसरी लिस्ट में किन उम्मीदवारों को टिकट?


1. एरंडोल- सतीश अण्णा पाटील 



2. गंगापूर- सतीश चव्हाण 



3. शहापूर- पांडुरंग बरोरा



4. परांडा- राहुल मोटे 



5. बीड- संदीप क्षीरसागर 



6. आर्वी- मयुरा काळे 



7. बागलान- दीपिका चव्हाण
 


8. येवला- माणिकराव शिंदे
 


9. सिन्नर- उदय सांगळे



10. दिंडोरी- सुनीता चारोस्कर
 


11. नासिक पूर्व- गणेश गीते



12. उल्हासनगर- ओमी कलानी 



13. जुन्नर- सत्यशील शेरकर
 


14. पिंपरी- सुलक्षणा शीलवंत
 


15. खडकवासला- सचिन दोडके



16. पर्वती- अश्विनीताई कदम
 


17. अकोले- अमित भांगरे
 


18. अहिल्या नगर शहर- अभिषेक कळमकर
 


19. माळशिरस- उत्तमराव जानकर
 


20. फलटण- दीपक चव्हाण
 


21. चंदगड- नंदिनीताई भाबुळकर कुपेकर 



22. इचलकरंजी- मदन कारंडे


शरद पवार गुट की पहली लिस्ट में 45 प्रत्याशियों के नाम


इससे पहले 24 अक्टूबर को एनसीपी (एसपी) ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने 45 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. NCP (एसपी) ने बारामती सीट से डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को चुनावी मैदान में उतारा. युगेंद्र पवार रिश्ते में अजित पवार के भतीजे हैं. 


इसके अलावा पार्टी ने पहली लिस्ट में इस्लामपुर से जयंत पाटिल, काटोल से अनिल देशमुख, घनसावंगी से राजेश टोपे, कराड उत्तर से बालासाहेब पाटिल, मुंब्रा से जितेंद्र अव्हाड, कोरेगाव से शशिकांत शिंदे, बसमत से जयप्रकाश दांडेगावकर, जलगाव ग्रामीण से गुलाबराव देवकर, इंदापूर से हर्षवर्धन पाटिल, राहुरी से प्राजक्त तनपुरे को चुनाव मैदान में उतारा.


बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे. इसके लिए 20 नवंबर को सभी सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें:


शिवसेना UBT ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए एक और सूची जारी की, 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान