Supriya Sule and Ajit Pawar Meeting: एनसीपी-शरदचंद्र पवार की सांसद सुप्रिया सुले पश्चिमी महाराष्ट्र में पानी के मुद्दे पर राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार की अध्यक्षता में बैठक में पहुंचीं. सुप्रिया सुले ने कहा, "अजित पवार महाराष्ट्र के डीसीएम और पुणे जिले के संरक्षक मंत्री हैं... मेरे निर्वाचन क्षेत्र (बारामती) में उजानी बांध और नाजारे बांध में पानी खत्म हो गया है. पीने और सिंचाई के पानी को लेकर गंभीर चिंताएं हैं. इसलिए मैं आई हूं."


शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने आगे कहा, 'बैठक में यह अनुरोध करने के लिए कि सरकार इस पर विचार करे. मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में पानी के मुद्दों के बारे में अजित पवार को अवगत कराने के लिए उनसे मिलने आई थी.'






पुणे के सर्किट हाउस में सुबह से ही विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें चल रही हैं. रायगढ़ में पार्टी साइन के कार्यक्रम से पहले बैठक में चचेरे भाई-बहन यानी सांसद सुप्रिया सुले और रोहित पवार शामिल हुए. हालांकि, दोनों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नहर समिति की बैठक है और वे हमारे क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान करने आये हैं. पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि सुप्रिया सुले, रोहित पवार और अजित पवार के बीच घमासान चल रहा है. इसके बाद आज तीनों एक ही बैठक में शामिल हुए हैं, जिससे चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. 


इस मुलाकात के बाद रोहित पवार ने कहा, वह पानी के मुद्दे पर चर्चा करने आये हैं. एनसीपी शरद चंद्र पवार की पार्टी आज रायगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम करने जा रही है. 'तुतारी' सिंबल मिलने के बाद सिंबल को रायगढ़ में लॉन्च किया जाएगा. लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. इस कार्यक्रम में शरद पवार गुट के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.


बता दें, सुप्रिया सुले वर्तमान में बारामती की सांसद हैं. इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में इस सीट से अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उम्मीदवार बना सकते हैं. कुछ दिनों से इस सीट पर दोनों गुटों के बीच घमासान देखा जा रहा है. दोनों गुटों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: BJP और शिंदे गुट के बाद राज ठाकरे की पार्टी भी कल्याण सीट से लड़ेगी चुनाव? मनसे नेता ने दिया ये संकेत