NCP SP Candidates List: शरद पवार की पार्टी NCP (शरदचंद्र पवार) ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. बीड से बजरंग सोनवणे  को टिकट दिया है. बजरंग सोनवणे ने हाल ही में अजित पवार गुट को झटका देते हुए शरद पवार का दामन थाम लिया था. बीड से बीजेपी की पंकजा मुंडे उम्मीदवार हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी NCP (शरदचंद्र पवार) ने भिवंडी से सुरेश उर्फ बालयामामा म्हात्रे को चुनाव मैदान में उतारा है. 


शरद पवार की पार्टी NCP (शरदचंद्र पवार) की ओर से जारी दूसरी सूची में दो ही उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में पांच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.


महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इससे पहले शरद पवार गुट वाली एनसीपी ने 30 मार्च को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली  सूची में 5 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी. अब दूसरी लिस्ट में शरद पवार गुट की ओर से दो नए उम्मीदवारों की की घोषणा के बाद अब तक कुल 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. पहली सूची में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को एक बार फिर से बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया. सुप्रिया सुले यहां से तीन बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है. वो चौथी बार चुनाव जीतने के इरादे से यहां से मैदान में हैं.


पवार गुट NCP की दूसरी सूची में शामिल प्रत्याशी


•बीड-   बजरंग सोनवणे
•भिवंडी- सुरेश उर्फ बाल्यामामा म्हात्रे


शरद पवार की पार्टी की पहली सूची में शामिल उम्मीदवार


•वर्धा- अमर काले
•दिंडोरी- भाष्कर भगरे
•बारामती- सुप्रिया सुले
•शिरूर- अमोल कोल्हे
•अहमदनगर- निलेश लंके


महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. महाराष्ट्र में सभी सीटों पर कुल पांच चरणों में मतदान होगा. 4 जून को महाराष्ट्र के साथ देशभर की सभी सीटों के लिए नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: ABP Cvoter Survey: सीएम एकनाथ शिंदे के काम से महाराष्ट्र की जनता कितनी संतुष्ट? सर्वे में बड़ा खुलासा