क्या छगन भुजबल फिर से साथ आएंगे? शरद पवार ने दिया बड़ा बयान, 'वह और मैं...'
Sharad Pawar on Chhagan Bhujbal: छगन भुजबल को राज्यसभा की सीट नहीं मिल पाई. माना जा रहा है कि वह अजित पवार से नाराज हैं. वहीं, इस नाराजगी को लेकर शरद पवार की प्रतिक्रिया आई है.
Maharashtra News: पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि अजित पवार (Ajit Pawar) गुट के नेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) काफी नाराज हैं. लोकसभा चुनाव के बाद भुजबल के हाथ से राज्यसभा जाने का मौका निकल गया. कल तक चर्चा थी कि वह ठाकरे गुट में शामिल होंगे. हालांकि, संजय राउत (Sanjay Raut) और उद्धव ठाकरे ने साफ किया था कि छगन भुजबल हमारे संपर्क में नहीं हैं. इसलिए ऐसी सुगबुगाहट थी कि छगन भुजबल अब शरद पवार खेमे में लौट आएंगे.
एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक इन घटनाक्रमों की पृष्ठभूमि में शरद पवार ने भुजबल की घर वापसी की अटकलों पर टिप्पणी की. वह गुरुवार को बारामती में मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान शरद पवार से भुजबल के बारे में पूछा गया. ऐसा लगता है कि आपके पुराने साथी छगन भुजबल को अब पछतावा हो रहा है. उन्हें वापसी के संकेत मिल रहे हैं. पवार से पूछा गया कि आप इस बारे में क्या सोचते हैं. शरद पवार ने एक वाक्य में जवाब दिया, 'हमें कुछ नहीं पता.' छगन भुजबल ने हाल ही में कहा था, ''मैं एनसीपी के साथ हूं.''
मैं डेढ़ साल से भुजबल से नहीं मिला- शरद पवार
पवार से पूछा गया कि छगन के बयान का क्या मतलब हो सकता है. शरद पवार ने कहा कि उन्होंने ऐसा क्यों बोला, यह नहीं कहा जा सकता, इसके पीछे क्या पृष्ठभूमि थी, वह और मैं एक साल और छह महीने से नहीं मिले हैं. शरद पवार ने बताया कि हमसे संपर्क तक नहीं किया गया है.
अजित पवार को लेकर यह बोल गए थे भुजबल
राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कि छगन भुजबल शिवसेना-यूबीटी में शामिल होंगे. 'एबीपी माझा' के कार्यक्रम में जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ''मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा और किसी नेता से नहीं मिला हूं. उन्होंने संकेतात्मक बयान देते हुए कहा कि मैं दादा के साथ नहीं बल्कि एनसीपी के साथ हूं.''
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र में NDA में बढ़ी कलह, शिंदे गुट के नेता रामदास कदम का आरोप, 'देरी में सीट तय होने से...'