Sharad Pawar On Manipur: महाराष्ट्र में ओबीसी और मराठा आरक्षण पर जारी विवाद के बीच एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि चिंता है कि कहीं मणिपुर जैसी स्थिति महाराष्ट्र में भी न हो जाए.
नवी मुंबई के वाशी में सामाजिक एकता सम्मेलन के दौरान शरद पवार ने कहा, ''देश की संसद में मणिपुर की चर्चा हुई. दिल्ली में अलग-अलग धर्म, भाषा वाले मणिपुर के लोग हमसे मिले. उन्होंने इसकी दुखद तस्वीर सुनाई. अब पीढ़ियों से साथ रहने वाले लोग परेशान हैं.''
शरद पवार ने क्या कुछ कहा?
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पवार ने कहा, ''देश में हालात बदलने की जरूरत है. इसके लिए जाति, वर्ण, धर्म सभी को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. इसके लिए यह एकता परिषद महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.''
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री ने मणिपुर में कदम नहीं रखा...उसी तरह महाराष्ट्र में भी कई जगह दंगे होंगे, ऐसे हालात पैदा हो गए हैं. लेकिन हमारा राज्य प्रगतिशील है. यह छत्रपतियों का राज्य है. यहां कोई दंगा नहीं होगा.''
क्या बोले संजय राउत?
शरद पवार के बयान पर अब शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि कुछ लोग जाति और धर्म के आधार पर महाराष्ट्र में मणिपुर जैसे हालात पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. शरद पवार ने जो कुछ कहा है, वह सच है और बीजेपी विधानसभा चुनाव से पहले दंगे फैलाना चाहती है.
बीजेपी का वार
वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि शरद पवार चुनाव से पहले दंगा कराने की भाषा बोल रहे हैं, यह ठीक नहीं है. लोग बुद्धिमान हैं. न कभी ऐसी स्थिति थी और न ही कभी होगी कि महाराष्ट्र के लोग दंगे की हद तक जाएंगे.
बावनकुले ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि उनके मन में क्या है. मराठा-ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में वो लोग (विपक्ष) नहीं गए. वो इस मुद्दे पर बोलकर राजनीति कर रहे हैं.''
दिल्ली में IAS कोचिंग हादसे पर संजय राउत का बड़ा बयान, 'अब ये AAP सरकार...'