Maharashtra: CBI का मामला दर्ज होने पर शरद गुट के नेता अनिल देशमुख की पहली प्रतिक्रिया, 'मैं बीजेपी के...'
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं. अब उनके खिलाफ सीबीआई ने गिरीश महाजन मामले में केस दर्ज कर लिया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ केस दर्ज करने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसको लेकर बीजेपी पर हमला बोला है और कहा है कि ''मैं इस तरह की धमकियों और दबाव से बिल्कुल भी घबराया हुआ नहीं हूं.'' अनिल देशमुख ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं.
अनिल देशमुख की मुश्किलें एकबार फिर बढ़ गई हैं. उनपर जलगांव के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पर गिरीश महाजन को झूठे अपराध में फंसाने का दबाव डालने का आरोप है जिसको लेकर सीबीआई ने अनिल देशमुख को आरोपी बनाया है और उनपर केस दर्ज किया है.
बिना घबराए लड़ूंगा- अनिल देशमुख
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल देशमुख ने 'एक्स' पर लिखा, ''धन्यवाद... देवेंद्र फडणवीस. मेरे खिलाफ CBI द्वारा एक और बेबुनियाद मामला दर्ज किया गया. जनता की राय देखकर फडणवीस के पैरों तले जमीन खिसक गई और यह साजिश शुरू हो गई है. मैं इस तरह की धमकियों और दबाव से बिल्कुल भी डरा हुआ नहीं हूं. मैं बीजेपी के इस जुल्म से बिना घबराए लड़ने के लिए कृतसंकल्प हूं.''
धन्यवाद...
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) September 4, 2024
देवेंद्रजी फडणवीस
माझ्यावर #CBI कडून आणखी एक तथ्यहीन गुन्हा दाखल केला गेला आहे. जनतेचा कौल बघून फडणवीसांच्या पायाखालची वाळू घसरल्याने हे कटकारस्थान सुरू झाले आहे. या अशा धमक्यांना आणि दबावाला मी अजिबात भीक घालत नाही. न झुकता - न डगमगता मी #BJP च्या या दडपशाही…
बीजेपी कर रही गंदी राजनीति - अनिल देशमुख
अनिल देशमुख ने आगे देवेंद्र फडणवीस को निशाने पर लेते हुए कहा, ''लोगों को देखना चाहिए कि महाराष्ट्र में फडणवीस द्वारा कितनी निम्न स्तर की और विकृत मानसिकता वाली गंदी राजनीति की जा रही है. इस षडयंत्रकारी नेतृत्व को जनता ने लोकसभा चुनाव में जगह दिखा दी. अब महाराष्ट्र की जनता को विधानसभा चुनाव का इंतजार है.''
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने गृह मंत्री रहते हुए पीए के जरिए पैसा लिया था. इसके साथ ही वाजे ने कहा था कि वह नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि अनिल देशमुख मामले में सबूत सीबीआई के पास हैं.
ये भी पढे़ं- Exclusive: MVA की सरकार बनने पर कौन होगा CM? एबीपी न्यूज पर सुप्रिया सुले ने बताई दिल की बात