Maharashtra News: शरद पवार गुट के नेता और पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) कार पर हमला. जितेंद्र आव्हाड ठाणे से मुंबई आ रहे थे. मुंबई में राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री और शरद पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड के गाड़ी पर हमला किया गया. कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया. बताया जा रहा है कि ये स्वराज संगठन के कार्यकर्ता हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूर्व सांसद संभाजी राजे छत्रपति पर बयान के बाद शरद पवार की पार्टी एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड की कार पर हमला किया गया. जब विधायक जितेंद्र आव्हाड ठाणे जा रहे थे तो कुछ लोगों ने उनकी कार रोकी और उन पर हमला कर दिया. ईस्टर्न फ़्रीवे जाते समय उनकी कार पर सीएसटीएम ने हमला किया था. प्रारंभिक जानकारी है कि यह हमला स्वराज्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया है. जितेंद्र आव्हाड ने बयान दिया था कि संभाजी राजे छत्रपति के खून की जांच होनी चाहिए. इसलिए उन पर हमला किया गया है.
तीन-चार लोगों ने किया हमला
जितेंद्र आव्हाड अपनी कार में सफर कर रहे थे तभी 3 से 4 हमलावर आए और कार में तोड़फोड़ करने की कोशिश की. आव्हाड ठाणे की ओर अपने घर के लिए निकला था. स्वराज्य संगठन ने यह पक्ष रखा है कि जितेंद्र आव्हाड ने संभाजी राजे छत्रपति का अपमान किया है. स्वराज्य संगठन ने भी मांग की थी कि आव्हाड को माफी मांगनी चाहिए.
मैं अपनी बात पर कायम - आव्हाड
एबीपी माझा से बात करते हुए आव्हाड ने कहा कि जब मैं घर जा रहा था तो मैंने कार पर पत्थर गिरने की आवाज सुनी. कार को रुकने के लिए कहा गया, जिसके बाद हमला हुआ. विशालगढ़ में जो कुछ हुआ वह उनकी पीठ पीछे हुआ. उनकी भूमिका ठीक नहीं थी. उनकी स्थिति राजर्षि शाहू महाराज के विचारों से असंगत थी. ये बात मैं आज भी कह रहा हूं. राजर्षि शाहू महाराज का खून सबको साथ लेकर चलने वाला खून था. उनमें झगड़ालू खून नहीं था. विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने प्रतिक्रिया दी है कि संभाजी राजेन में शाहू महाराज के विचार एक प्रतिशत भी नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- Swapnil Kusale: ओलंपिक पदक विजेता स्वप्निल कुसाले TC से बनेंगे OSD, सेंट्रल रेलवे का ऐलान