Maharashtra News: महाविकास अघाड़ी गठबंधन के नेताओं ने आज महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान विधायक पद की शपथ ग्रहण की है. इसी बीच एनीसीपी (SCP) नेता रोहित पवार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कल विरोध किया और आज शपथ ली है. कल हमारा प्रतीकात्मक विरोध था. अगर हम शपथ नहीं लेते तो लोगों के प्रश्न कैसे उठाते, अगर हम शपथ नहीं लेते तो सत्ता पक्ष जो मन में आता वो करता. उनको नियंत्रित करने के लिए आज हमने शपथ ली.
MVA विधायकों के शपथ ग्रहण करने पर एनीसीपी नेता छगन भुजबल की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अगर उनको विधानसभा के कामकाज में हिस्सा लेना है तो शपथ लेनी ही होगी. बहिष्कार तो 1 दिन के लिए ही था. कल के बजाय उन्होंने आज शपथ ली.
महाविकास अघाड़ी विधायकों की शपथ पर शिवसेना नेता शाइना एनसी की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जो जीता वही सिकंदर वो जीत जनता की जीत है. EVM के साथ छेड़छाड़ कभी नहीं हो सकता है.हम सब जानते हैं कि एक भी वोट के साथ खिलवाड़ नहीं हो सकता है. विपक्ष EVM की बात छोड़ कर स्वीकार करना चाहिए कि जनता जो तय करती है वही फाइनल है.
‘बीजेपी को तंज करने का कोई अधिकार नहीं है’
महाविकास अघाड़ी विधायकों के शपथ ग्रहण पर महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले की भी प्रतिक्रिया आई है. एएनआई से एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को आज भी लगता है कि ये सरकार वोटों से नहीं बनी है. सत्ता के लोगों को लोकतंत्र से कोई लेना देना नहीं है. हम जनता की भावना बता रहे हैं, बीजेपी को हम पर तंज करने का कोई अधिकार नहीं है.
बता दें कि इससे पहले शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने ईवीएम के मुद्दे पर वॉकआउट किया था.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में EVM पर संग्राम जारी, जानें आदित्य ठाकरे समेत MVA नेताओं के क्या हैं आरोप?