India Victory Parade in Mumbai: टी20 विश्व चैंपियन भारतीय टीम के मुंबई के चार खिलाड़ियों को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधान भवन परिसर में सम्मानित किया जाएगा. राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को सदन में यह जानकारी दी. कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल भारत की टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे. ये सभी मुंबई के रहने वाले हैं.


टीम इंडिया का विक्ट्री परेड कार्यक्रम
इस बीच मुंबई में विक्ट्री परेड का भी आयोजन किया गया है. नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो का आयोजन होगा और उसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में उनके लिए सम्मान समारोह रखा गया है. इसपर अब एनसीपी शरद पवार गुट के विधायक का बड़ा बयान सामने आया है. 




क्या बोले विधायक रोहित पवार?
एनसीपी (SP) नेता रोहित पवार ने कहा, "हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा खेला. हमने विश्व कप जीता. लेकिन, अगर विश्व कप विजय परेड के लिए महाराष्ट्र आ रहा है, तो 'बेस्ट' (बेस्ट बस ट्रांसपोर्ट) बस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. चूंकि हम 'बेस्ट' (बेस्ट बस ट्रांसपोर्ट) बस से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं, इसलिए इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए."


भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को देश को दूसरा टी20 विश्व खिताब दिलाया जिससे आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का इंतजार खत्म हुआ. भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में जीता था जब उसने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी.


शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने गुरुवार को विधानसभा में मुंबई के खिलाड़ियों को विधान भवन में सम्मानित किए जाने का मुद्दा उठाया. विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने कहा कि शहर के खिलाड़ियों का सम्मान शुक्रवार दोपहर विधान भवन में होगा. टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम गुरुवार सुबह बारबाडोस से नई दिल्ली लौटी जहां उसका भव्य स्वागत किया गया.


ये भी पढ़ें: घर बैठे ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें 'लाडली बहन योजना' का फॉर्म, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया