Maharashtra News: महाराष्ट्र एनसीपी (SP) के अध्यक्ष जयंत पाटील ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत के जनसंख्या बढ़ाने संबंधी बयान पर रविवार को कहा कि ऐसा करने से देश समस्याओं में और घिर जाएगा. जयंत पाटील ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जनसंख्या दर बढ़ती है तो भारत की परिस्थिति क्या रहेगी, इस बारे में आप सोच भी नहीं सकते.


उन्होंने कहा कि देश की आबादी बहुत बढ़ चुकी है. इसके बाद जनसंख्या दर बढ़ाने से कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं. पानी की समस्या हो सकती है, अनाज की समस्या हो सकती है, अन्य समस्याएं हो सकती हैं. जयंत पाटील ने कहा यदि मुझे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मिलने का मौका मिला तो पूछंगा कि वह यह अपील क्यों कर रहे हैं?


'RSS प्रमुख जो कहेंगे अजित पवार को मानना होगा'
इसके साथ ही एनसीपी (SP) नेता पाटील ने आगे कहा कि अजित पवार अभी नए मंत्रिमंडल में शामिल हो जाएंगे. आरएसएस प्रमुख जो कहेंगे वह अजित पवार को मानना होगा. उनके सामने कोई दूसरा चारा नहीं है. तो उनको पहला यह निर्णय करना पड़ेगा कि अगर आपको दो बच्चे हैं तो तीसरा बच्चा या चौथा बच्चा है, पांचवा बच्चा है, छठा बच्चा हो, तो भी आप चुनाव लड़ सकते हैं.


उन्होंने कहा कि यह निर्णय अब जल्द से जल्द करेंगे हम इसकी अपेक्षा रखते हैं. उल्लेखनीय है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जनसंख्या वृद्धि की दर (प्रजनन दर) में गिरावट पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि जब किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे गिर जाती है, तो वह समाज धीरे-धीरे नष्ट हो जाता है.


क्या बोले थे मोहन भागवत?
दरअसल, नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सरसंघचालक मोहन भागवत ने भारत की जनसंख्या को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा क जनसंख्या की गिरावट समाज के लिए चिंताजनक है. यदि जनसंख्या की बढ़ोतरी दर 2.1 से कम हो जाए तो समाज का पतन होना तय है. ऐसे में मनुष्य की जन्म दर को 1 नहीं रखा जा सकता इसलिए कम से कम 2 या 3 बच्चे पैदा करने चाहिए.


यह भी पढ़े: महाराष्ट्र के CM पद को लेकर सस्पेंस बरकरार, महायुति के नेताओं में तेज हुई जुबानी तकरार